यूनिवर्सल बेसिक इनकम (Universal Basic Income) योजना

यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना (UBI Scheme)

भारत के विकास में गरीबी एक बहुत बड़ी समस्या है, जिसके कारण भारत तेजी से विकास नहीं कर पा रहा है, इस समस्या के समाधान के लिए वर्ष 2017 के आर्थिक सर्वे के आधार पर लन्दन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग के द्वारा भारत सरकार को यूनिवर्सल बेसिक इनकम का सुझाव दिया गया था | केंद्र सरकार इस योजना की रूप रेखा तैयार कर रही है | इस योजना से प्रत्येक व्यक्ति को लाभ होने की आशा व्यक्त की जा रही है | यदि आप को इस योजना के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर यूनिवर्सल बेसिक इनकम के बारे में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना क्या है 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना क्या है

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम क्या है (UBI Scheme kya hai )

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम किसी देश के प्रत्येक व्यक्ति की वह आधारभूत आय है, जिसे किसी देश की सरकार या किसी सार्वजानिक संस्था द्वारा प्रत्येक परिवार के प्रत्येक सदस्य को बिना किसी शर्त के प्रति माह नियमित रूप से आजीविका हेतु प्रदान किया जाता है | यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम यदि किसी वर्ग विशेष के लिए लागू किया जाता है, तो इसे इसे पार्शल बेसिक इनकम के नाम से जाना जाता है, उदाहरण के लिए गरीबी रेखा के नीचे के वर्ग पर लागू करने पर |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश कर्ज माफी योजना

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम से लाभ (Benefits Of Scheme )

  • भारत में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए यह योजना बहुत लाभकारी सिद्ध हो सकती है, इससे सीधे उस व्यक्ति के एकाउंट में पर्याप्त धनराशि हस्तांतरित कर दी जाती है, इससे सरकार सामान की धुलाई और ट्रांसपोर्ट के खर्चे से बच जाएगी और उसी खर्च को वह सीधे देश के नागरिकों को दे देगी | इससे अभी तक सरकार द्वारा प्रति व्यक्ति पर होने वाले खर्च में बढ़ोत्तरी हो सकती है |
  • इस योजना से सरकार राशन या अन्य सब्सिडी में होने वाले भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगा सकती है |
  • सरकार को इतनी धन राशि प्रदान करनी चाहिए, जिससे दैनिक वस्तुओं को आसानी से खरीदा जा सके तथा समय- समय पर इस धनराशि में महंगाई के अनुसार बढ़ोत्तरी करनी होगी |

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम के मुख्य बिंदु (Main Points)

  • इस योजना द्वारा राशन पर मिलने वाली सब्सिडी को परिवार के सदस्यों के अनुसार प्राप्त कुल धनराशि को परिवार के मुखिया के बैंक खाते में जमा कर दी जायेगी |
  • यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम की धन राशि राशन कार्ड पर दिए जाने वाले खाद्यान्न एवं उसकी खरीद, ढुलाई एवं स्टोरेज पर खर्च होने वाली राशि के अनुसार तय की जाएगी |
  • इस स्कीम के द्वारा प्राप्त आय का प्रयोग खुले बाज़ार से राशन खरीदने में किया जा सकेगा |
  • हमारे देश में यूनिवर्सल बेसिक इनकम योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे वर्ग को दिया जाएगा |
  • इस योजना में रीबी रेखा के नीचे के प्रत्येक नागरिक को प्रति माह एक निर्धारित धन राशि प्राप्त होगी |
  • इस योजना का सुझाव देने वाली प्रोफेसर गाय स्टैंडिंग के अनुसार यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम को लागू करने पर जीडीपी का कुल 3-4 प्रतिशत खर्च आएगा, वर्तमान समय में यह खर्च जीडीपी का कुल 4- 5 प्रतिशत है |

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना क्या है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यहाँ पर हमनें आपको यूनिवर्सल बेसिक इनकम के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: मनरेगा योजना क्या है

ये भी पढ़े: आंगनबाड़ी योजना क्या है 

ये भी पढ़े: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

}); // end getUserData }) // end loadCAPI }); // end getUserData }); // end loadCAPI