आईएएस परीक्षा के लिए तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए

आईएएस परीक्षा की तैयारी शुरू करनें से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Information Related to Start Preparing for IAS Exam)

भारत के अधिकांश छात्र आईएएस बनना चाहते है, इसके लिए वह यह निर्णय नहीं ले पाते है, कि आईएएस परीक्षा (IAS Exam) की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए ? ऐसे में वह बहुमूल्य समय खो देते है, जिसकी कमी के कारण वह अंत में असफल हो जाते है | भारत में अनेकों उदाहरण है, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में इस सफलता को प्राप्त किया है और बहुत से ऐसे अभ्यर्थी भी है जिन्होंने इस सफलता को अपने अंतिम प्रयास में प्राप्त किया है | आज इस पेज पर हम चर्चा कर रहे है, कि आईएएस परीक्षा (IAS Exam) के लिए तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए |

ये भी पढ़ें: आईएएस कैसे बने?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: आईएएस परीक्षा के लिए सबसे अधिक स्कोरिंग वैकल्पिक विषय

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईएएस क्या है (What is IAS)

आईएएस सिविल सेवा का सबसे उच्च पद है, इस पद पर रहते हुए व्यक्ति को राज्य सरकार या केंद्र सरकार की नीतियों को अपने क्षेत्र में लागू करना और परीक्षण करना रहता है |

ये भी पढ़ें: आईएएस परीक्षा के लिए एनसीईआरटी पुस्तकों को कैसे पढ़े?

ये भी पढ़े: आईएएस परीक्षा के लिए द हिन्दू व अन्य समाचार पत्रों का योगदान

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईएएस बनने का निर्णय (Decision to become an IAS)

आईएएस बनने का निर्णय आप किस उम्र में लेते है, यह आप पर निर्भर करता है | सामान्यतः जिनके अभिवावक या माता- पिता उच्च शिक्षा प्राप्त किये रहते है, वह अपने बच्चों को करियर के सभी विकल्प के बारे में सही से जानकारी दे देते है | जिससे बच्चें की मानसिक तैयारी समय रहते की जा सकती है | अगर आप ने उच्च माध्यमिक स्तर पर आईएएस बनने का निर्णय ले लिया है तो आपके सफल होने की सम्भावना प्रबल हो जाती है |

ये भी पढ़ें: बिना कोचिंग के आईएएस (IAS) परीक्षा की तैयारी

ये भी पढ़े: आईएएस मुख्य परीक्षा में प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखें?

स्नातक करते समय तैयारी (Preparing for Graduation)

अगर आप स्नातक करते समय ही इसकी तैयारी शुरू करते है, तो आपको पाठ्यक्रम की अच्छी समझ हो जाती है | कई अभ्यर्थी स्नातक के बाद इसकी तैयारी शुरू करते है | यह अपनी क्षमता के ऊपर निर्भर करता है | सभी का बौद्धिक स्तर अलग- अलग होता है | यदि आप स्नातक के तीन वर्षों में अच्छी तैयारी करते है तो पेपर के कठिन पड़ाव को आसानी से सुलझा सकते है |

ये भी पढ़ें: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) फ्री कोचिंग कैसे पाए, ऑनलाइन फॉर्म

स्नातक के बाद तैयारी (Preparing After Graduation)

बहुत से छात्र आईएएस की तैयारी स्नातक के बाद करते है, उस समय उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक होती है, अधिकांश छात्र इसी आयु में तैयारी करना प्रारम्भ करते है | इसकी तैयारी शुरू करने के समय से लगभग एक वर्ष छ: महीने का समय लग जाता है इसके पाठ्यक्रम को पूरा करने में यदि आप इस प्रकार से अपनी तैयारी शुरू करते है तो आप प्रथम प्रयास से लेकर तीसरे प्रयास तक सफल हो सकते है |

ये भी पढ़ें: भारत में कितने आईएएस (IAS) अफसर है

ये भी पढ़े: आर. ए. एस. (RAS)ऑफिसर क्या है?

परास्नातक के बाद तैयारी (Preparing After Post Graduation)

बहुत से छात्र आईएएस की तैयारी परास्नातक के बाद करते है | अच्छी तैयारी करने पर आप आसानी से सफल हो सकते है | बहुत से लोगों ने 26 या 28 की आयु के बाद इसकी तैयारी शुरू की और वह सफल हुए है | हम सभी ने ऐसे उम्मीदवारों को भी देखा है जिन्होंने 31 वर्ष की आयु में आईएएस की तैयारी शुरू की है और पहले ही प्रयास में सफलता पायी है |

ये भी पढ़ें: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक विषय

निष्कर्ष (Conclusion)

यदि आप दृण विश्वास के साथ आईएएस बनने का निर्णय लेते है, तो यह मायने नहीं रखता है कि आपने कितने देर से यह निर्णय लिया है | अगर आप स्नातक स्तर से ही इसकी तैयारी करना शुरू करते है, तो आपको पर्याप्त समय और संसाधन मिल जाते है जिससे आप सफल हो सकते है | आप उस समय स्नातक भी कर रहे होते है तो आप की पढ़ने की क्षमता बहुत ही अधिक होती है | आप इस क्षमता का प्रयोग करके आईएएस के प्रतिष्ठित पद पर चयनित हो सकते है |

ये भी पढ़ें: UPPSC सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी

यहाँ पर हमनें आईएएस परीक्षा (IAS Exam) के लिए तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: आईपीएस (IPS) कैसे बने

ये भी पढ़ें: शादीशुदा अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे कर सकते है ?

ये भी पढ़े: यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए 10 सर्वश्रेष्ठ वैकल्पिक विषय