फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) कैसे बने, तैयारी कैसे करे

फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) कैसे बने 

किसी भी देश की प्राकृतिक सम्पदा वन होते है, जो की देश के प्रदूषण और मौसम को नियंत्रित रखते है, सरकार का उत्तर दायित्व होता है, कि वह देश की प्राकृतिक सम्पदा की रक्षा करे, इसलिए भारत में वन विभाग के द्वारा प्रति वर्ष रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तावित किये जाते है, जो अभ्यर्थी वन विभाग से जुड़ना चाहते है, वह इसके लिए आवेदन करते है | वन विभाग में कई पद होते है, जिसमें से फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) का अत्यंत महत्वपूर्ण पद है | आप को इस पद के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) के बनने, वेतन, योग्यता और तैयारी करने के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: होम गार्ड (Home Guard) कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: सब इंस्पेक्टर कैसे बने

फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) बने 

आप इस प्रकार से फारेस्ट गार्ड बन सकते है-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

Eligibility)

फारेस्ट गार्ड बनने के लिए आपको इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी | इसके बाद जब रिक्त पदों की अधिसूचना जारी की जाती तब आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |

ये भी पढ़े: पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?

आयु सीमा (Age Limit)

फारेस्ट गार्ड बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

लिखित परीक्षा (Written Exam)

वन विभाग की लिखित परीक्षा प्रतिवर्ष मई या जून महीने में आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है, जिसकी समयावधि दो घंटे होती है | सम्पूर्ण प्रश्न पत्र को चार भागों में  विभाजित किया जाता है | प्रथम भाग में 30 प्रश्न सामन्य ज्ञान से सम्बंधित होते है, द्वितीय भाग में 25 प्रश्न गणित से पूछे जाते है, इन प्रश्नों का स्तर हाईस्कूल होता है | तृतीय भाग में 25 प्रश्न पर्यावरण, सामन्य विज्ञान, पारिस्थतिकी, जैव विवधता से सम्बंधित होते है और चतुर्थ भाग में 20 प्रश्न हिंदी भाषा से पूछे जाते है |

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

ऋणात्मक अंकन (Minus Marking)

सभी गलत उत्तरों के लिए सही प्रश्नों के अंकों से कटौती की जाती है, इसलिए उत्तर की सही जानकारी होने पर ही उत्तर देने का प्रयास करे |

फिजिकल टेस्ट (Physical Test)

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हो जाते है, उन्हें फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, इसमें जो अभ्यर्थी सही पाए जाते है, उन्हें आगे की प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाता है |

ये भी पढ़े: आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल कैसे होता है ?

मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

फिजिकल टेस्ट में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है, जिसकी जाँच मानक के अनुसार की जाती है, जो अभ्यर्थी जाँच में सफल घोषित किया जाता है, उन्हें नियुक्ति पत्र जारी कर दिया जाता है |

तैयारी कैसे करे (How To Preparation)

  • परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको इसके पाठ्यक्रम को सही से समझना होगा उसी के अनुरूप आपको तैयारी शुरू करनी होगी |
  • अच्छी तैयारी करने के लिए आपको पुराने प्रश्न पत्र को हल करना होगा, इससे आपको प्रश्नों का स्तर आसानी से समझ में आ जायेगा
  • जल्दी सफलता प्राप्त करने के लिए आपको समय सारणी बनानी चाहिए, इससे आप समय पर अपनी तैयारी समाप्त कर सकते है |
  • कोर्स समाप्त होने के बाद आपको रिवीजन अवश्य करना चाहिए, इससे आपको परीक्षा में अत्यंत लाभ प्राप्त होगा |

वेतन (Salary)

एक फारेस्ट गार्ड का मासिक वेतन 21600 रुपये से 40050 रुपये के बीच में होता है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

यहाँ पर हमनें आपको फारेस्ट गार्ड के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता है

ये भी पढ़े: रॉ एजेंट कैसे बने यहाँ से जाने 

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए