GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL, PQWL टिकट
लगभग सभी लोगों ने ट्रेन से यात्रा की होगी, यात्रा कम दूरी की होने पर हमे रिजर्वेशन नहीं कराना पड़ता है, लेकिन अधिक दूरी तय करने के लिए हमें रिजर्वेशन करवाने की आवश्यता होती है | रिजर्वेशन करते समय रेलवे द्वारा कई शार्ट फॉर्म का प्रयोग किया जाता है | रिजर्वेशन के समय इसकी जानकारी आपको होना अति आवश्यक है | यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL, PQWL टिकट के विषय में बताया जा रहा है |
ये भी पढ़े: Bullet Train (बुलेट ट्रेन) क्या है?
रेलवे द्वारा प्रयोग किये गए शॉर्ट टर्म
रेलवे में जब टिकट बुक किया जाता है, उस समय रेलवे द्वारा कुछ शार्ट फॉर्म का प्रयोग किया जाता है, वह इस प्रकार है-
GNWL
भारतीय रेलवे द्वारा GNWL का प्रयोग किया जाता है, इसका अर्थ जनरल वेटिंग लिस्ट व फुल फॉर्म General Waiting List (GNWL) होता है, इसका प्रयोग तब किया जाता है, जब यात्री किसी रूट के प्रारंभिक स्टेशन या उसके आस-पास के स्टेशनों से यात्रा प्रारम्भ करता है | इस प्रकार के टिकट के कन्फर्म होने की सबसे अधिक सम्भावना होती है |
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें, सभी ट्रेनों के लिए
RLWL
इसका अर्थ रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट व फुल फॉर्म Remote Location Waiting List (RLWL) होता है | यह उन स्टेशनों के लिए प्रयोग किया जाता है, ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन और अंतिम स्टेशन के बीच में पड़ते है | इन्हें इंटरमीडिएट स्टेशंस कहा जाता है | यह इस रूट पर पड़ने वाले महत्वपूर्ण कस्बे और शहर होते हैं | इनकी प्राथमिकता अलग होती है | इसके कन्फर्म के चान्सेस कम होते है, यह तभी कन्फर्म होते है, जब कोई उस स्टेशन का कन्फर्म टिकट कैंसल होता है |
ये भी पढ़े: रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट की सूची
PQWL
कुछ छोटे स्टेशनों के लिए पूल्ड कोटा निर्धारित रहता है |इसका फुल फॉर्म Pooled Quota Waiting List (PQWL) होता है | इसके लिए वेटिंग लिस्ट जारी की जाती है | यह कोटा रूट के शुरुआती स्टेशन से ही संचालित होता है और उस सफर के दौरान एक ही पूल्ड कोटा होता है | इसमें उन यात्रियों को वेटिंग टिकट प्रदान किया जाता है, जो रूट के प्राम्भिक स्टेशन से किसी समीप के स्टेशन तक जाना होता है |
ये भी पढ़ें: भारत में कितने रेलवे जोन, मंडल और कितने रेलवे स्टेशन है
RSWL
इसका अर्थ रोडसाइड स्टेशन वेटिंग लिस्ट व फुल फॉर्म Roadside Station Waiting List (RSWL) होता है, जब सीट प्रारंभिक स्टेशन से रोडसाइड स्टेशन या उसके पास पड़ने वाले स्टेशन के लिए रिजर्व करायी जाती है | इस प्रकार के टिकट को कन्फर्म होने की सम्भावना सबसे कम होती है |
ये भी पढ़े: लोको पायलट कैसे बने
RQWL
यह टिकट में तब लिखा जाता है, जब एक इंटरमीडिएट स्टेशन से दूसरे इंटरमीडिएट स्टेशन तक के लिए रिजर्वेशन कराया जाता है | यदि वह सामान्य कोटे, रिमोट लोकेशन कोटा या पूल्ड कोटा में नहीं होता है, तो ऐसे टिकट को वेटिंग लिस्ट में कर दिया जाता है |इसका फुल फॉर्म Request Waiting List (RQWL) होता है |
TQWL
इसे तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट कहा जाता था | इससे पूर्व इसे CKWL कहा जाता था | वर्ष 2016 में इसके नाम में परिवर्तन कर दिया गया और इसका फुल फॉर्म tatkal waiting list (TQWL) होता है | इसमें तत्काल कोटे की ही वेटिंग लिस्ट बनायीं जाती है | यदि चार्ट बनने से पूर्व तत्काल कोटे का कन्फर्म टिकट कैंसल कराया जाता है, तो TQWL टिकट को प्राथमिकता दी जाती है | इसमें रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) टिकट का विकल्प नहीं दिया जाता है |
ये भी पढ़ें: कैसे करे रेलवे टिकट कैंसिल
यहाँ, हमने विभिन्न प्रकार के रेलवे टिकट, जैसे GNWL, TQWL, RLWL, RSWL, RQWL, और PQWL के बारे में विस्तृत जानकारी शेयर की है। यदि आपके पास इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न है या आप इसे और स्पष्ट करना चाहते हैं, तो कृपया कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का स्वागत करते हैं, जिससे हम आपके अनुभव को सुधार सकें।
ये भी पढ़े: ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे
ये भी पढ़ें: IRCTC Agent Kaise Bane, रजिस्ट्रेशन कैसे कराए