फिल्म इंडस्ट्री में करियर कैसे बनाये, कोर्स फ़ीस पूरी जानकारी

फिल्म इंडस्ट्री में करियर  

सभी लोग फिल्म देखना जरुर पसंद करते है तथा उन्हें इससे मनोरंजन प्राप्त होता है, कुछ ही घंटे में हम अपनी सारी परेशानी को भूल कर उस फिल्म के अभिनय में स्वयं को महसूस करते है, आप अपने जीवन में भी एक अभिनय कर रहे है, उसमें आपका रोल बेटा, भाई या बहन के रूप में है, अगर आपको अभिनय करना पसंद है, तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है, फिल्म में भी आपको वहीं अभिनय करना होता है, आपको उस कथावस्तु में स्वयं को कुछ समय के लिए असलियत में महसूस करना होता है, यदि आपके अंदर या सभी गुण विद्यमान है, तो आपके लिए यह करियर सबसे अच्छा है, इस पेज पर फिल्म इंडस्ट्री में करियर, फिल्म में कैसे काम मिलेगा तथा इससे सम्बंधित कोर्स में फ़ीस के विषय में जानकारी दी जा रही है |

ये भी पढ़े: मल्टीमीडिया डिज़ाइनर के रूप में करियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: ऑडियोलॉजी में करियर कैसे बनाएं, कहाँ से करे कोर्स

फिल्म इंडस्ट्री में करियर कैसे बनाये

यदि आपको अभिनय में रूचि है तो फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में प्रचलित हो सकते है, इसके लिए आपको इससे सम्बंधित कोर्स को करना होगा | कोर्स में आपको इसके विषय में गहन बिंदुओं के विषय में बताया जाता है, जिसके उपरांत आप एक अच्छे अभिनेता बन सकते है, कोर्स करने के बाद आप किसी टीवी शो इत्यादि में काम प्राप्त कर सकते है, इसके बाद यदि आपका अभिनय अच्छा रहता है, तो आपको अन्य चैनलों पर भी काम मिल सकता है, इस प्रकार आप अपने करियर की शुरूआत कर सकते है, प्रचिलत होने के बाद आपको बॉलीवुड से भी ऑफर आने शुरू हो जाते है | बॉलीवुड में यदि आपकी एक फिल्म भी हिट हो जाती तो आपकी मांग फिल्म इंडस्ट्री बढ़ जाएगी |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने

ये भी पढ़े: सोशल मीडिया एक्सपर्ट के रूप में करियर कैसे बनाये ?

काम कैसे मिलेगा

फिल्म इंडस्ट्री में रोल प्राप्त करने के लिए आपका लुक अच्छा होना चाहिए, आपकी हाइट और शारीरिक बनावट अच्छी होनी चाहिए यह सब होने के बाद आपका अभिनय अन्य लोगों से अच्छा होना चाहिए | यह सब गुण होने के बाद आपका चयन टीवी चैनलों पर आने वाले नाटकों तथा फिल्मों के लिए आसानी से हो सकता है | आप जिस कॉलेज से कोर्स करेंगे वह आपको जॉब प्राप्त करने में सहयोग करते है, इसलिए यह आवश्यक है, कि आपको अच्छे कॉलेज से कोर्स करना चाहिए |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: बॉलीवुड सिंगर कैसे बने 

कोर्स

  • सर्टिफिकेट इन एक्टिंग (वीकेंड कोर्स)
  • डिप्लोमा इन फिल्म एक्टिंग
  • डिप्लोमा कोर्सेज इन फिल्म आर्ट्स
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सिनेमा
  • कस्टमाइज्ड फिल्म वर्कशॉप्स

ये भी पढ़े: अपने अंदर के Talent को कैसे पहचाने

प्रमुख इंस्टीट्यूट

  • फिल्म इंस्टीट्यूट, पुणे
  • सत्यजीत रे फिल्म इंस्टीट्यूट, कोलकाता
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
  • एशियन अकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन, नोएडा
  • दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • अनुपम खेर की एक्टर प्रिपेयर्स इंस्टीट्यूट
  • सुभाष घई की व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल

कोर्स फ़ीस

फिल्म इंडस्ट्री में औसत फीस 80,000 रुपये से 1, 50,000 रुपये प्रतिवर्ष है, इन पाठ्यक्रमों की समयावधि छ: महीने से दो वर्ष तक की होती है |

ये भी पढ़े: फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें

यहाँ पर हमनें आपको फिल्म इंडस्ट्री में करियर के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: Smart कैसे बने

ये भी पढ़े: करोड़पति कैसे बनें 

ये भी पढ़े: खेल में करियर कैसे बनाये