बार कोड (Barcode) क्या है?

बार कोड किसे कहते है (Barcode Kise Kahte Hai)

आपने घरेलु उपयोग की वस्तुओं जैसे साबुन, तेल, क्रीम इत्यादि में काली–काली लाइन्स को अवश्य देखा होगा| इन लाइनों को ही बार कोड कहा जाता है| इस बार कोड में उस वस्तु के विषय में पूरी जानकारी रहती है| जिससे आपको किसी अन्य स्थान से सूचना प्राप्त करने की आवश्यकता नहीं रहती है| इस कोड में वस्तु का मूल्य, मात्रा, देश, कंपनी तथा बनाने के समय के विषय में जानकारी प्रदान की जाती है| इस पेज पर बार कोड क्या है, यह कैसे काम करता है, बार कोड स्कैनर के विषय में बताया जा रहा है|

ये भी पढ़ें: 3D प्रिंटर (Printer) क्या होते है?

बार कोड क्या है (Barcode Kya Hai)

बार कोड (Barcode) एक मशीन-पठनीय कोड है, जिसमें डेटा को दृश्य प्रतीकों के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। इसे आमतौर पर काले और सफेद पट्टियों या लाइनों में व्यवस्थित किया जाता है, जो उत्पाद की जानकारी को संग्रहीत और पहचानने के लिए उपयोग किया जाता है। बार कोड स्कैनर द्वारा इसे पढ़ा जाता है, जो लाइनों की चौड़ाई, अंतराल, और उनके अनुक्रम को पढ़कर डेटा निकालता है

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर (Computer) या लैपटॉप में पासवर्ड कैसे लगाये

 बार कोड स्कैनर (Bar Code Scanner)

बार कोड स्कैनर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, इसमें कोड को रीड करने के लिए कैमरे का उपयोग किया जाता है, इस कैमरे के लेंस द्वारा प्रकाश को डाला जाता जिसमें कोड के खानों की सूचना कम्प्यूटर तक पहुंचाई जाती है | स्कैन होने के बाद कोड में दी गयी सूचना कम्प्यूटर में सेव हो जाती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर से Permanently Files Delete कैसे करे

ये भी पढ़े: कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड कैसे बढ़ाए, हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग टिप्स

यहाँ, हमने बारकोड के बारे में जानकारी प्रदान की है। यदि आपके पास इस सूचना से संबंधित कोई प्रश्न हो या आपको इस विषय में अधिक जानकारी चाहिए, तो कृपया टिप्पणी अनुभाग में पूछें। हम आपकी प्रतिक्रिया और सुझाव का इंतजार कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड कैसे बढ़ाये

ये भी पढ़े: दो कंप्यूटर के बीच फाइल शेयर कैसे करे ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में स्क्रीन शॉट (Screenshot) कैसे लेते है ?

ये भी पढ़े: कंप्यूटर या लैपटॉप में Hard disk partition delete कैसे करे