ज़िप और रार (.zip & .rar) फाइल क्या है इसे कैसे बनाते है ?

Zip Rar File कैसे बनाते है ?

हम अधिकांशतः इन्टरनेट से अपनी आवश्यकता के अनुसार फाइल्स डाउनलोड करते है | इन फाइल्स का एक्सटेंशन .zip या  .rar होता है | यह एक्सटेंशन .zip अथवा .rar  क्या होता है, इसे कैसे यूज करते है और इन्हें कैसे बनाते है और इन्हें और इन्हें अनजिप (Unzip) कैसे कर सकते है | इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: पीडीएफ (PDF) को Word फाइल में कैसे बनाये

ज़िप और रार फाइल (Zip Rar File)

zip और rar एक फाइल कम्प्रेशन टेक्निक है, जिसके माध्यम से हम अपनी अनेको फाइल्स  और फ़ोल्डर्स  को एक साथ बड़ी ही आसानी से कंप्रेस करके एक फाइल के अन्दर रख सकते है | इन फाइल का एक्सटेंशन नाम .zip या .rar होता है |  इनकी सहायता से फाइल को बड़ी ही आसानी से कॉम्प्रेस कर सकते है, और इस प्रकार की फाइल बड़ी ही आसानी से इन्टरनेट से डाउनलोड की जा सकती है | कभी-कभी हमें कई फाइल्स को ईमेल के माध्यम से भेजना होता है,  उस समय हमें एक-एक फाइल को अपलोड करना कठिन  लगता है | ऐसी स्थिति में हम सभी फाइल को एक साथ zip या rar में कॉम्प्रेस करके बड़ी ही आसानी से ईमेल कर सकते है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ज़िप या रार फाइल्स बनाने की प्रक्रिया 

1.zip rar files को बनाने या ओपन करने के लिए आप के कंप्यूटर में एक winrar software होना अनिवार्य है | इस सॉफ्टवेयर की सहायता से हम zip rar files को बना सकते है, यदि यह फाइल आपके कंप्यूटर में उपलब्ध नहीं है, तो इस फाइल को इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते है | ज़िप और रार फाइल्स बनानें की प्रक्रिया इस प्रकार है –

1.अब आप उन सभी फाइल या फोल्डर को सेलेक्ट कर लीजिये जिनको zip फाइल में कॉम्प्रेस करना है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.फाइल्स और फोल्डर सेलेक्ट करने के बाद right click करें और उसमे से add to archive पर click करे |

3.अब एक winrar का एक windows ओपन होगा |

4.यहाँ पर zip या rar फाइल के लिए एक नाम अंकित करे |

5.यहाँ पर अपने फाइल के लिए विकल्प का चयन करे कि आप रार अथवा जिप फाइल्स बनाना चाहते है उस आप्शन पर click करे |

6.अब OK button पर click करे |

7.आपका zip rar files बन कर तैयार हो जाएगी |

ये भी पढ़े: पीडीऍफ़ फाइल (PDF File) क्या है, और कैसे बनाते है ?

ज़िप या रार फाइल्स ओपन कैसे करे

ज़िप या रार फाइल्स को ओपन करने के लिए भी आपके कंप्यूटर में winrar software होना चाहिए.और आप इसी के द्वारा अपने zip rar फाइल को ओपन कर सकते है.

1.जिस  rar या zip फाइल को ओपन करना चाहते है, उस फाइल को सेलेक्ट करे |

2.अब आप right click करें, और उसमे extract files या extract here को सेलेक्ट करे |

3.यदि आप extract files पर क्लिक करते है, तो आपके zip files के अन्दर की सभी फाइल्स एक फोल्डर के अन्दर extract हो जाएँगी, यदि आप extract here पर क्लिक करते है, तो zip rar फाइल के अन्दर की सभी फाइल्स  zip rar फाइल के location पर ही बिना किसी फोल्डर के extract हो जाती है |

यहाँ पर हमनें आपको .zip और .rar फाइल्स के बारे में बताया | यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: Algorithm क्या है, इसके लाभ और हानि