उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में मजदूरों की स्थिति सही करने के लिए नई नई योजनाओं की शुरुआत करती रहती है | उत्तर प्रदेश श्रम विभाग के अंतर्गत श्रमिक कल्याण, रोजगार, प्रशिक्षण और मानव अधिकारिता से संबंधित मामलों के लिए नीतियां, नियम तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसमें श्रमिकों के लिए कल्याणकारी उपाय और योजनाओं एवं रोजगार सृजन के कार्यक्रम भी तैयार किये जाते है। इस विभाग पर पंजीकृत सभी लेबर को बहुत सरकारी सुविधाएँ प्रदान की जाती है | यदि आप भी उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण करना चाहते है, या फिर लेबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते है तो इसके बारे यहां पर पूरी जानकारी दी जा रही है |

पीएम यशस्वी छात्रवृत्ति योजना क्या है
उत्तर प्रदेश श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक को मिलने वाली सुविधाएँ
योगी सरकार श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूरों के साथ – साथ उनके परिवार का भी पूरा ख्याल रखती है। UP सरकार द्वारा मजदूरों को दी जाने वाली सुविधाएँ इस प्रकार है-
- उत्तर प्रदेश सरकार मजदूरों को पक्का मकान बनाने हेतु 1 लाख रुपये की सहायता प्रदान करती है|
- विभाग पर पंजीकृत मजदूरों के लिए चिकित्सीय इलाज हेतु उनके खाते में तीन हजार रुपये सालाना भेजने के लिए भी नियम बनाया गया है |
- श्रमिकों के बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु 60 हजार रुपए की एकमुश्त राशि सहायता के रूप में प्रदान की जाती है।
- बेटियों की शादी हेतु 55 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
- बेटी हुई तो 25 हजार, बेटा हुआ तो 12 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है |
लैपटॉप योजना (Laptop Scheme) क्या है?
पंजीकरण एवं नवीनीकरण के लिए समय सीमा
क्र० सं० |
अधिनियम का नाम |
पंजीकरण एवं नवीनीकरण की समय रेखा |
1 |
Uttar Pradesh Dookan Aur Vanijya Adhishthan Adhiniyam, 1962 |
आवेदन का पंजीकरण / नवीनीकरण / अंतिम निस्तारण आवेदन की तिथि से 3 सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा |
2 |
Motor Transport Workers Acts,1961 |
आवेदन का पंजीकरण / नवीनीकरण / अंतिम निस्तारण आवेदन की तिथि से 3 सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा |
3 |
Beedi and Cigar Workers (Conditions of Employment) Act,1966 |
आवेदन का पंजीकरण / नवीनीकरण / अंतिम निस्तारण आवेदन की तिथि से 3 सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा |
4 |
Contract Labour Act (Regulation And Abolition),1970 |
आवेदन का पंजीकरण / नवीनीकरण / अंतिम निस्तारण आवेदन की तिथि से 3 सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा |
5 |
Inter-State Migrant Workmen Act(Regulation of Employment & Conditions of Service),1979 |
आवेदन का पंजीकरण / नवीनीकरण / अंतिम निस्तारण आवेदन की तिथि से 3 सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा |
6 |
Indian Boilers Act,1923 |
आवेदन का पंजीकरण / नवीनीकरण / अंतिम निस्तारण आवेदन की तिथि से 30 दिन तक पूरा कर लिया जाएगा |
7 |
Factories Act,1948 |
आवेदन का पंजीकरण / नवीनीकरण / अंतिम निस्तारण आवेदन की तिथि से 30 दिन तक पूरा कर लिया जाएगा |
8 |
The Building and Other Construction Workers |
आवेदन का पंजीकरण / नवीनीकरण / अंतिम निस्तारण आवेदन की तिथि से 60 दिन तक पूरा कर लिया जाएगा |
पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
- Photograph of Establishment
- Identity Proof
- DIN/PAN Card
- Treasury Challan/Bank Name
यह भी पढ़ें: द्विभाषी व्यक्तियों के लिए विविध नौकरियां: $40K से $80K तक की सैलरी वाली 50 पूर्णकालिक नौकरियां
किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) क्या है?
लेबर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन फॉर्म – आवेदन कैसे करे
- सर्वप्रथम एड्रेस बार पर “www.uplabour.gov.in”टाइप करें और इंटर बटन को दबाएँ |
- अब आपके समक्ष UP लेबर डिपार्टमेंट की वेबसाइट खुल जाएगी |
- अब “अधिनियम प्रबंधन प्रणाली (Online Registration and Renewal)” लिंक पर क्लिक करें|
- आपके सामने अब “Labour Act Management System” वेबसाइट खुल गयी है |
- अब यदि आप नए यूजर हैं तो “Register Now” बटन पर क्लिक करें |
- New Registration पर क्लिक करें, और अब फॉर्म विवरण को भरें तथा यूजर-आईडी (User Name) और पासवर्ड बनाएं |
- अब आप अपना यूजर-आईडी (उपयोगकर्ता नाम) और पासवर्ड डालकर लोग-इन करें |
- पोर्टल के अधिनियमों के तहत पंजीयन, नवीनीकरण, वार्षिक रिटर्न, निरिक्षण रिपोर्ट हेतु उपयोग कर सकते हैं |
- सर्वप्रथम एक्ट (Act) का चयन करें और पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें |
- अब दिए गए निर्देशों को पढ़ें और “I have read all instructions carefully” पर टिक कर,के AGREE ऑप्शन पर क्लिक करें |
- अब फॉर्म फिल करे ‘शुल्क की गणना (Calculate Fee)’ करें और Save पर क्लिक करें |
- अब सम्बंधित डाक्यूमेंट्स (Upload Attachments) पर क्लिक करके स्कैन के माध्यम (Attachment) अपलोड करे |
- इसमें डाक्यूमेंट्स फोटो, पहचान प्रमाण पत्र, पैन कार्ड अपलोड किये जायेंगे |
- CHOOSE FILE पर जा कर ऑप्शन पर क्लिक करें (नोट: संलग्नक GIF, PNG अथवा JPEG फॉर्मेट में होना अनिवार्य होगा) |
- अब Payment ऑप्शन पर क्लिक करके, APPLICATION NO. डाल कर Payment Mode का चयन करे |
- Payment Mode 2 प्रकार से किया जायेगा चालान 2. ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा | ऑनलाइन (Online Mode) सेलेक्ट कर के proceed to payment पर क्लिक करे |
- इस तरह से आपका पेमेंट कम्पलीट हो जायेगा |
- इस तरह आपकी फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएँगी |
यहाँ पर हमने ‘उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण’ के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करे |
भारत सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी