सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) के बारे में पूरी जानकारी

सपना चौधरी (Sapna Chaudhary)

सपना चौधरी उत्तर भारत का एक जाना-पहचाना नाम है, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश और कई राज्यों में इनकों किसी भी प्रकार की पहचान देने की आवश्यकता नहीं होती है, इस प्रकार हम कह सकते है, कि यह बहुत ही चर्चित महिला है | यह पेशे से एक सिंगर और महशूर डांसर है | इन्होने कई गानों को अपनी आवाज दी है, जो भारत के कई हिस्सों में सुनने को अक्सर मिलते है | यह बिग बॉस जैसे बड़े शो की प्रतिभागी रह चुकी है, जिससे इनकी लोकप्रियता में बहुत ही बढ़ोत्तरी हुई थी | इस पेज पर सपना चौधरी के जीवन परिचय और उनके हिट गानों के विषय में जानकारी दी जा रही है |

sapna chaudhari

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: जय प्रकाश नारायण का जीवन परिचय और राजनीतिक विचार

सपना चौधरी का जीवन परिचय (Sapna Chaudhary Biography)

सपना चौधरी का जन्म हरियाणा राज्य के एक छोटे से गांव के एक मध्यवर्गीय परिवार में वर्ष 1990 हुआ था | जब सपना केवल बारह वर्ष की थी, उस समय उनके पिता जी का निधन हो गया था, जिससे परिवार को आर्थिक मुश्किलों का सामना करना पड़ा,  उन्होंने इस परिस्थिति से निपटने के लिए नौकरी के माध्यम से पैसा अर्जित करनें का विचार किया | इन्हें गाना गाने और डांस करने का शौक था | इसी शौक को इन्होनें व्यवसाय के रूप में चुना |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

तत्कालीन परिस्थतियों को देखते हुए इन्होंने लोकल एरिया के म्यूजिक ग्रुप को ज्वाइन कर लिया, जो कि जगह-जगह ग्रामीण इलाको में प्रोग्राम के लिए जाया करता था |

ये भी पढ़ें: जवाहर लाल नेहरू का जीवन परिचय, जन्म कब हुआ

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इनके जीवन में सबसे बड़ा बदलाव तब हुआ, जब इन्होंने अपना पहला हिट गाना “सॉलिड बॉडी” गया इस गाने पर इन्होंने डांस भी किया था | इस गाने को सोशल मीडिया पर बहुत ही पसंद किया जाने लगा तब से वह एक महशूर डांसर और सिंगर के रूप में प्रसिद्ध हो गयी | इसके बाद इन्हें कई बड़ी- बड़ी म्यूजिक कंपनी से ऑफर आने लगे | इस प्रकार वह कई राज्यों में चर्चित हो गई और एक साधारण से घर से फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंच गयी |

ये भी पढ़ें: डॉ. ए. पी. जे अब्दुल कलाम की बायोग्राफी

सपना चौधरी का व्यक्तिगत परिचय (Personal Introduction Of Sapna Chaudhary)

नाम सपना चौधरी
जन्म 25 सितम्बर 1990
जन्म स्थान रोहतक, हरियाणा
नागरिकता भारतीय
धर्म (Cast) हिन्दू
ऊँचाई 5 फीट 7 इंच
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
मशहूर गाना बहु जमींदार की, गोरा गोरा
अफेयर्स या बॉय फ्रेंड ए. हूडा

ये भी पढ़ें: मदर टेरेसा का जीवन परिचय

फ़िल्में (Movies)

2017 जर्नी ऑफ़ भाँग ओवर हिंदी
2017 एक तू एक मै हिंदी
2018 वीरे की वेडिंग हिंदी
2018 नानू की जानू हिंदी
2018 दोस्ती के साइड इफेक्ट्स हिंदी

ये भी पढ़ें: लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय

सपना चौधरी के हिट गाने (Sapna Chaudhary’s Hit Songs)

सपना चौधरी ने कई हिट गाने गाये है, जिसे लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया है, इसमें से एक गाना “तेरी आख्यां का यो काजल(Teri aankhya ka yo kajal)” बहुत ही अधिक पसंद किया गया था | इस गाने में वह अपने डांस के कारण लोगों के आकर्षण का बिंदु बन गयी थी | सपना चौधरी का “चेतक(Chetak)” गाना भी काफी पसंद किया गया था |  सपना चौधरी का एक और गाना है जो कि यूट्यूब पर बहुत ही पसंद किया गया है, वह” नज़र लाग जा गी(Nazar Laag Ja gi)” है, यह एक हरियाणवी गाना है | इस गाने को डांस के कारण लोगों द्वारा बहुत ही पसंद की गयी |

ये भी पढ़ें: अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय

यहाँ पर हमनें आपको सपना चौधरी के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: स्वामी विवेकानंद का जीवन परिचय