NCC Certificate के लिए कैसे अप्लाई करें

NCC Certificate कैसे अप्लाई करें

एनसीसी अर्थात राष्ट्रीय कैडेट कोर भारतीय सैन्य कैडेट कोर है, जिसमें छात्र अपनी स्वेच्छा के आधार पर स्कूल और कॉलेज के के माध्यम से सम्मिलित हो सकते है । भारत में एनसीसी कैडेट की संख्या लगभग 15 लाख है । नेशनल कैडेट कोर की लिखित और परेड परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ए, बी और सी सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है । NCC सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कैसे कर सकते है, इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर बता रहे है |

ये भी पढ़े: NCC सर्टिफिकेट से भारतीय सेना में एंट्री कैसे मिलेगी

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: NCC कैसे ज्वाइन करे

एनसीसी में शामिल होने की पात्रता

ncc
  • एनसीसी में आवेदन करनें हेतु आपका किसी भी स्कूल या एजुकेशन इंस्टीट्यूट में एडमीशन या एनरोलमेंट होना आवश्यक है
  • छात्र का करैक्टर अच्छा होना चाहिए
  • भारत का नागरिक होना चाहिए
  • स्वास्थ्य पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • जूनियर विंग में आवेदन करनें हेतु छात्र की आयु 12 वर्ष से 5 वर्ष होनी चाहिए
  • सीनियर विंग में आवेदन करने हेतु छात्र की आयु 26 वर्ष से कम होनी चाहिए
  • जूनियर विंग का एनरॉलमेंट का समय 2 वर्ष तथा सीनियर विंग का 3 वर्ष होता है

ये भी पढ़े: भारतीय वायु सेना कैसे ज्वाइन करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एनसीसी सर्टिफिकेट हेतु आवेदन

ncc1

एनसीसी (National Cadet Corps) की यूनिट्स पूरे देश मे क्षेत्रो के अनुसार होती है | इसके माध्यम से स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है | छात्रों को यह प्रशिक्षण आर्मी अफसर, JCO द्वारा दिया जाता है | सभी जिले के सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालय एनसीसी यूनिट से सम्बद्ध होते है | एनसीसी से जुड़ने के लिए स्कूल को सभी शर्ते पूरी करनी होती है, और दिए गए फॉरमेट अनुसार आवेदन करना होता है, इसके पश्चात उस स्कूल को एनसीसी कमांडिंग अफसर से अप्रूवल प्राप्त हो जाती है । यदि किसी छात्र के स्कूल में एनसीसी की सुविधा उपलब्ध नही है, तो वह अपने समीप के एनसीसी यूनिट के कमांडिंग अफसर से आज्ञा लेकर आवेदन कर सकते है ।

ये भी पढ़े: असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने 

जूनियर और सीनियर विंग में आवेदन  

जूनियर विंग में आवेदन करने हेतु छात्रों को स्कूल के प्रधानाचार्य को दिए गए फॉरमेट के अनुसार एप्लीकेशन के माध्यम से अप्लाई करना होता है ।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

सीनियर विंग विंग में आवेदन करने हेतु छात्रों को नजदीकी एनसीसी यूनिट के कमांडिंग अफसर को दिए गए एप्लीकेशन फॉरमेट में आवेदन करना होता है,  इसके पश्चात स्कूल हेडमास्टर (जूनियर विंग) तथा NCC यूनिट कमांडिंग अफसर (सीनियर विंग) छात्र की एप्लीकेशन को वेरीफाई करते है तथा यह सुनिश्चित करते है कि छात्र पूर्ण रूप से स्वस्थ है ।

यदि छात्र की आयु 18 वर्ष से अधिक है, तो छात्र द्वारा साइन किया हुआ डिक्लेरेशन फॉर्म लेते है, यदि छात्र 18 वर्ष से कम है तो उनके अभिभावक द्वारा साइन किया हुआ डिक्लेरेशन फॉर्म लेते है । इस प्रकार छात्र NCC जूनियर विंग तथा सीनियर विंग के लिए अप्लाई कर सकते है । एनसीसी में ट्रेनिंग के दौरान छात्र को कैडेट कहा जाता है ।

ये भी पढ़े: रॉ एजेंट बननें के लिए क्या करें  

एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट हेतु योग्यता

  • कैडेट द्वारा एनसीसी ट्रेनिंग सिलेबस के कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है
  • कैडेट द्वारा परीक्षा से पहले एक वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है

एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट हेतु योग्यता

  • जिस कैडेट के पास एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट होता है, उसे एनसीसी सर्टिफिकेट ‘बी’ में 10 बोनस मार्क्स दिए जाते है
  • कैडेट के द्वारा एनसीसी सीनियर विंग ट्रेनिंग प्रोग्राम के प्रथम तथा द्वितीय वर्ष के कम से कम कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है
  • कैडेट के द्वारा परीक्षा से पूर्व एक वार्षिक ट्रेनिंग कैंप NIC/COC/RDC अटेंड करना अनिवार्य है

ये भी पढ़े: मर्चेंट नेवी में कैसे जाए

एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट हेतु योग्यता

  • एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए कैडेट को एनसीसी ‘बी’ सर्टिफिकेट उत्तीर्ण करना अनिवार्य है
  • एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा हेतु एनसीसी कैडेट का एनसीसी सीनियर विंग के तीसरे वर्ष में होना अनिवार्य है
  • एकेडेमिक सेशन के दौरान एनसीसी थर्ड ईयर सिलेबस में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है
  • कैडेट द्वारा परीक्षा से पहले एक वार्षिक ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है
  • एक वार्षिक ट्रेनिंग कैंप के अतिरिक्त एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट के लिए कोई भी एक कैंप या कोर्स करना अनिवार्य है, जो DGNCC द्वारा प्रमाणित होना चाहिए

यहाँ आपको हमनें एनसीसी सर्टिफिकेट हेतु अप्लाई करनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: कैसे भरे सरकारी नौकरियों के ऑनलाइन फॉर्म

ये भी पढ़े: NDA EXAM  में पहली बार में ही कैसे पाए सफलता