एनएडी (NAD)क्या है

एनएडी से सम्बंधित जानकारी (About NAD) 

जब कोई छात्र किसी शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करता है, तो पढ़ाई के दौरान परीक्षा उत्तीर्ण करनें के बाद संस्थान द्वारा उन्हें डिग्री, डिप्लोमा, अंक पत्र के साथ-साथ प्रमाण पत्र आदि प्रदान किये जाते है| यह सभी दस्तावेज कागज के रूप में जारी किये जाते है| इन्हें संभाल कर ना रखनें या किसी करणवश खो जाते है, तो छात्रों को पुनः इन्हें प्राप्त करनें के लिए अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि यह आसानी से दोबारा नही बनते है| इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए सरकार ने एनएडी की शुरुआत की है, जहाँ से आप अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकते है | NAD क्या है, इसका फुल फार्म और रजिस्ट्रेशन के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है|

ये भी पढ़े: निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एनएडी का फुल फार्म (Full Form Of NAD)

  • NAD– National Academic Depository
  • एनएडी– राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी

एनएडी क्या है (What Is NAD)

राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी (एनएडी) भारत सरकार की एक पहल है, जो मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) द्वारा शुरू की गयी है। भारत सरकार की ओर से छात्रों को प्रदान किये जाने वाले सभी दस्तावेजो को डिजिटल रूप में रखनें के लिए एनएडी बनाया गया है| यहाँ छात्रों के सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे| यदि किसी छात्र का कोई भी प्रमाण पत्र किसी करणवश खो जाता है, तो वह अपने दस्तावेज डिजिटल रूप में प्राप्त कर सकते है, इसके लिए उन्हें अपनें शैक्षणिक संस्थान से संपर्क करनें की कोई आवश्यकता नही होगी| इसके साथ ही उन्हें फर्जी या जाली मार्कशीट मिलनें का भय नहीं रहेगा, अर्थात किसी प्रकार की धोखा-धड़ी नही होगी|

ये भी पढ़े: आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

एनएडी के लाभ (Benefit Of NAD)

  • जारी किए गए सभी शैक्षणिक दस्तावेजों को रखने का स्थायी और सुरक्षित रिकॉर्ड|
  • डुप्लिकेट सर्टिफिकेट जारी करने की कोई आवश्यकता नहीं है, छात्र इसे एनएडी से प्राप्त कर सकते हैं|
  • नकली और जाली कागज प्रमाण पत्र होनें का खतरा नही होगा|
  • आप अपनें दस्तावेजो को कभी भी और कहीं भी आसानी से प्राप्त कर सकते है|
  • यहाँ शैक्षणिक दस्तावेजो के खोने, बिगाड़ने या किसी भी प्रकार की हानि पहुंचाने का कोई खतरा नहीं|

ये भी पढ़े: डिजिटल हस्ताक्षर (Digital Signature) किसे कहते है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

एनएडी आईडी के लिए आवेदन कैसे करे (Apply For NAD ID)

  • एनएडी आईडी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा, इसके लिए आपको सबसे पहले National Academic Depository (NAD) की ऑफिशियल वेबसाइट nad.gov.in पर अपना एकाउंट बनाना होगा|

  • यदि आपके पास आधार कार्ड है, और उसमें आपका मोबाइल नंबर अपडेट है तो इस लिंक https://nad.ndml.in/aadhaar_registration.html पर जाएँ|

  • यहाँ आपको एक फार्म मिलेगा, जिसमें मांगी गयी सभी जानकारी अंकित करे सबमिट करे| फार्म सबमिट करनें के पश्चात आपको एकनालेजमेंट नंबर मिल जायेगा
  • भरे हुए फार्म की रसीद आपको अपने शिक्षण संस्थान में जमा करना होगा, जिसके पश्चात एनएडी आईडी उस संस्थान से वेरीफिकेशन करेगा और आपकी आईडी जारी कर दी जाएगी|

ये भी पढ़े: स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे (UP Scholarship Online Form)

यहाँ पर हमनें एनएडी (NAD) अर्थात राष्ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है

ये भी पढ़े: पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

ये भी पढ़े: अपना आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट कैसे करे

ये भी पढ़े: ऑनलाइन जानें आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हुआ ?

ये भी पढ़े: udyogaadhaar.gov.in उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे