आयुष्मान भारत मित्र किसे कहते है (Ayushman Bharat Mitra)
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लगभग देश के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य सुविधा का उपलब्ध कराना तथा इसके साथ ही गरीब लोगो के स्वास्थ्य बीमा करना तथा सस्ते दर पर इलाज की सुविधा देना है। सरकार द्वारा इस योजना को आरंभ करनें के मुख्य उद्देश्य लोगो के ईलाज के साथ-साथ लाखो बेरोजगार लोगो को रोजगार उपलब्ध कराना है| इस योजना के अंतर्गत भारत मे लगभग 5 वर्ष में 10 लाख नौकरियों के अवसर उत्पन्न होंगे। इस पद चयनित लोगो को सरकारी तथा निजी हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं प्रदान करनी होगी| इसके लिए सरकार द्वारा उन्हें प्रतिमाह सैलरी भी दी जाएगी, आयुष्मान मित्र बन कर आप अच्छी कमाई कर सकते है| आयुष्मान भारत मित्र कैसे बनें ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है|
ये भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना क्या है
ये भी पढ़े: आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे
आयुष्मान मित्र के लिए योग्यता (Qualification)
आयुष्मान मित्र बनने के लिए अभ्यर्थी को 12वीं पास होना अनिवार्य हैं, इसके साथ ही कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी होना आवश्यक है।
आयु मापदंड (Age)
आयुष्मान मित्र बनने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र की कोई सीमा नहीं होगी। हालांकि 30 वर्ष की आयु के लोगों को वरीयता दी जाएगी।
आयुष्मान मित्र के लिए ट्रेनिंग (Traning)
आयुष्मान मित्र के लिए अभ्यर्थी को प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र से ट्रेनिंग लेना होगा। ट्रेनिंग लेने के पश्चात स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को आयुष्मान मित्र के लिए नियुक्त कर लिया जाएगा, इसके पश्चात राज्य की आवश्यकता के अनुसार नौकरी दी जाएगी।
ये भी पढ़े: व्हीकल इंश्योरेंस एजेंट कैसे बने?
आयुष्मान मित्र आवश्यकता (Ayushman Mitra Requirement)
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, आयुष्मान स्कीम के अंतर्गत सरकार मुख्य रूप से गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है| लोगों को आसानी से इस स्कीम में जोड़ने के लिए सरकार को उन्हीं के बीच के आम लोगों की जरूरत होगी, जो लोगों को आयुष्मान स्कीम से मिलनें वाले लाभ की जाकारी दे सकें और स्कीम से जुड़ने के लिए प्रेरित कर सकें| इसके अलावा लोगों को इंश्योरेंस का लाभ आसानी से मिल सके |
आयुष्मान मित्र के कार्य (Work)
- आयुष्मान मित्र को आयुष्मान योजन के अंतर्गत बनाये गये आयुष्मान भारत पोर्टल की जानकारी प्राप्त करनी होगी|
- आयुष्मान मित्र को आयुष्मान भारत पोर्टल सॉफ्टवेयर पर कार्य करना होगा, इसके लिए उन्हें पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी|
- क्यू आर कोड का उपयोग कर चयनित लाभार्थियों की पहचान के लिए भी इस सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जायेगा|
- आयुष्मान मित्र को अस्पतालों में आये हुए मरीजों का डाटा रखना होगा|
- जिन अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अंतर्गत काम चलेगा उन अस्पतालों की सूची एजेंसी को देना होगा|
- आयुष्मान मित्र का कार्य मरीजों की स्थिति सुधरने के बाद लाभार्थियों की जाकारी एजेंसी को उपलब्ध करानी होगी|
ये भी पढ़े: कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
आयुष्मान मित्र की चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आयुष्मान मित्र की सीधी भर्ती सरकार द्वारा नहीं की जाएगी। सरकार इसके लिए मैन पॉवर सप्लाई करने वाली कंपनियों की सहायता लेगी। मैन पावर सप्लाई करने वाली कंपनियों का चयन बिडिंग के आधार पर किया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रो में बिडिंग के माध्यम से कंपनियों को यह काम दिया जाएगा। बिडिंग में सफल होने वाली कंपनी द्वारा स्वास्थ्य मित्र की भर्ती करेगी। यहीं नहीं आयुष्मान मित्र सरकार की जगह कंपनी के कर्मचारी कहलाएंगे।
आयुष्मान मित्र की सैलरी (Salary)
आयुष्मान मित्रों को प्रतिमाह 15 हजार रुपए का वेतन दिया जाएगा, इसके अलावा उन्हें प्रति मरीज पर 50 रुपये का इन्सेटिव भी मिलेगा। प्रोफेशनल्स लोगो को 50 हजार से 90 हजार रुपए तक की सैलरी प्रदान की जाएगी|
ये भी पढ़े: IRCTC Agent Kaise Bane, रजिस्ट्रेशन कैसे कराए
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)
- आयुष्मान मित्र बननें के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते है|
- आप नेशनल हेल्थ एजेंसी की ओफिशियल वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in/ पर जाएँ ।
- वहाँ Work With NHA पर क्लिक करे।
- यहाँ आपको ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करे और फार्म फिल कर सबमिट कर दें।
ये भी पढ़े: Property Dealer (प्रॉपर्टी डीलर) कैसे बने, रजिस्ट्रेशन
यहाँ पर हमनें आयुष्मान मित्र बननें के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|
ये भी पढ़े: बीपीओ (BPO) और केपीओ (KPO) क्या है
ये भी पढ़े: एल आई सी (LIC) एजेंट कैसे बने
ये भी पढ़े: पर्यटन क्षेत्र में करियर कैसे बनाये ?
ये भी पढ़े: Wedding Planner (वेडिंग प्लानर) Kaise Bane