एसडी कार्ड (SD Card) क्या होता है ?
वर्तमान समय में मोबाइल फ़ोन सभी की आवश्यक आवश्यकता बन चुका है | स्मार्टफोन खरीदने के बाद अक्सर लोग SD कार्ड भी खरीद ही लेते हैं | इससे उन्हें स्टोरेज क्षमता बढानें में मदद मिल जाती है, बल्कि तस्वीरें और वीडियो अपने लैपटॉप या कम्प्यूटर में ट्रांसफर करने में भी आसानी होती है, परन्तु मार्केट में अनेक प्रकार के एसडी कार्ड उपलब्ध है, जिसके कारण हमें अपने फ़ोन के अनुसार मेमोरी कार्ड का चयन करना काफी कठिन हो जाता है | एसडी कार्ड क्या होता है, कितने प्रकार के होते है, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करे ?
एसडी कार्ड (SD Card)

एसडी कार्ड को हम मेमोरी कार्ड भी कहते है | SD Card का फुल फॉर्म सिक्योर डिजिटल कार्ड (Secure Digital Card) है | जिसका प्रयोग हम डाटा स्टोर करने, फोटो,वीडियोस , फाइल्स इत्यादि के लिए करते है, परन्तु सबसे अधिक उपयोग मोबाइल उपकरण में किया जाता है |
एसडी कार्ड के प्रकार
एसडी कार्ड तीन प्रकार के होते है-
1.एसडीएससी कार्ड (Secure Digital Standard Capacity)
एसडीएससी कार्ड को हम नार्मल मेमोरी कार्ड या एसडी कार्ड भी कहते है | अधिकांशतः इसका प्रयोग मोबाइल डिवाइस में किया जाता है | इस प्रकार के मेमोरी कार्ड की अधिकतम स्टोरेज क्षमता 128Mb से 4GB तक होती है |
2.एसडीएचसी (Secure Digital High Capacity)

एसडीएचसी मेमोरी कार्ड का फुल फॉर्म Secure digital High Capacity होता है | इस टाइप के मेमोरी कार्ड में नार्मल मेमोरी कार्ड के स्टोरेज कैपेसिटी से अधिक होती है | SDHC की कैपेसिटी 4GB से लेकर 32GB तक होती है |
3.एसडीएक्ससी (Secure Digital Extended Capacity)

एसडीएक्ससी मेमोरी कार्ड अन्य कार्ड्स की अपेक्षा महंगा होता है, इसकी स्टोरेज क्षमता 64GB से 2TB तक होती है | यदि आपके पास कोई भी मेमोरी कार्ड है और उसकी क्षमता 64GB से 2TB तक है, तो वह एसडी कार्ड SDXC टाइप का मेमोरी कार्ड होता है |
ये भी पढ़े: Disk Write Protected Error क्या होता है, इसे कैसे हटाये ?
एसडी कार्ड की स्पीड (क्लास)
एसडी कार्ड में स्पीड से सम्बंधित जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है | एसडी कार्ड की रीड(Read) और राईट(Write) स्पीड कितनी है ? अर्थात मेमोरी कार्ड में जो भी डाटा स्टोर होगा उसमें कितना समय लगेगा या आपके मेमोरी कार्ड से डाटा को भेजनें की स्पीड कितनी है ? यह सब मेमोरी कार्ड के क्लास के ऊपर निर्भर करता है जैसे- आपका मेमोरी कार्ड क्लास 2 का है तो उसकी रीड(Read) और राईट(Write) स्पीड 2mbps होगी अगर वो क्लास 4 , 6 , 10 का होगा तो उसकी स्पीड 4mbps , 6mbps , या 10mbps होगी | यदि आपको अपने मेमोरी कार्ड या फिर एसडी कार्ड की स्पीड 10mbps से अधिक चाहिए तो आप UHS1 , UHS3 टाइप क्लास का मेमोरी कार्ड ले सकते है | इन मेमोरी कार्ड्स का प्रयोग 4K कैमरास में किया जाता है | UHS1 , UHS3 का अर्थ अल्ट्रा हाई स्पीड (Ultra High Speed) होता है |
कार्ड क्लास | स्पीड | प्रयोग |
2 | 2 mbps | नार्मल मोबाइल, विडियो रिकार्डिंग |
4 | 4 mbps | HD रिकार्डिंग हेतु |
6 | 6 mbps | HD रिकार्डिंग हेतु |
10 | 10 mbps | Full HD रिकार्डिंग हेतु |
UHS1 | 30 mbps | 4k विडियो रिकार्डिंग हेतु |
UHS3 | 30 mbps | 4k विडियो रिकार्डिंग हेतु |
ये भी पढ़े: Screen Overlay Detected क्या होता हैं और इसे कैसे बंद करे ?
यहाँ पर आपको हमनें एसडी कार्ड के बारे में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
हमारे पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
ये भी पढ़े: मोबाइल फ़ोन में सॉफ्टवेयर कैसे डाले