Reserve Bank of India के गवर्नर के अधिकार !

रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर के अधिकार !

वर्तमान समय में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर का पद बहुत सम्मानजनक हैं , सम्पूर्ण देश में इसके बाईस क्षेत्रीय कार्यालय हैं, यह अधिकतर सभी राज्यों की राजधानी में स्थित है, इसके मुख्य अधिकार है- मौद्रिक प्राधिकारी संबंधी अधिकार,मुद्रा जारीकर्ता का अधिकार,विदेशी मुद्रा प्रबंधक का अधिकार,वित्तीय प्रणाली का विनियामक और पर्यवेक्षक का अधिकार है, यह भारत सरकार के बैंकर के रूप में कार्य करते है, यह सम्पूर्ण भारत के बैंकिंग सिस्टम को निर्देशित करने का कार्य करता है, आज हम इस पेज पर Reserve Bank of India गवर्नर के अधिकार ! के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यह भी पढ़े: बैंक में क्लर्क कैसे बने

 मौद्रिक नीति संबंधी अधिकार

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के माध्यम से  मौद्रिक नीति का निर्धारण किया जाता है, इन्ही की देख-रेख में इसका कार्यवाहन किया जाता है, इनका मुख्य उद्देश्य भारत में मूल्य स्थिरता बनाये रखना होता और उत्पादन के क्षेत्र में कंपनी को आसानी से ऋण की सुविधा प्रदान करना है, भारतीय संविधान में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को मौद्रिक प्राधिकरण संबंधी अधिकार प्रदान किये गए हैं |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

मुद्रा जारी करने का अधिकार

सम्पूर्ण देश में मुद्रा जारी करने का अधिकार केवल भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के पास है, विनमय करने का अधिकार भी गवर्नर के पास हैं, चलने योग्य न पाए जाने पर मुद्रा को नष्ट करने का अधिकार आर बी आई गवर्नर को प्राप्त है, इनका मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता को सही मुद्रा प्रदान करना तथा बेकार नोटों को बदल कर दूसरी नोट  प्रदान करने का कार्य भी रिजर्व बैंक करता है, यह जाली नोटों की सही पहचान के लिए गाइड लाईन जारी करते है, जिससे आम नागरिक धोखे- बाजी से बच सके |

विदेशी मुद्रा का प्रबंधन करना

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को विदेशी मुद्रा के प्रबंधन का अधिकार प्राप्त है, विदेश से होने वाले लेन-देन को सुविधा प्रदान करना इसका मुख्य कार्य हैं, विदेशी पूजीं को अपने कोष में सरंक्षित करना और उसकी सीमा तय करना भी इन्ही का कार्य है, विदेशी मुद्रा का विकास करना और उसे सुचारु रूप से बनाये रखना है,  आवश्यकता पड़ने पर विदेशी मुद्रा को बाजार में निवेश करना भी इसी का कार्य है, इस प्रकार से विदेशी मुद्रा सम्बन्धी अधिकार भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को भारतीय सविंधान से प्राप्त है |

यह भी पढ़े: बैंक पीओ कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

भारतीय वित्तीय प्रणाली का पर्यवेक्षक का अधिकार

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को भारतीय बैंक के लिए दिशा- निर्देश तैयार करने का अधिकार हैं, यह सभी बैंको के लिए मानक का निर्धारण करता है और मानक न पूरा करने पर बैंक के ऊपर अर्थ दंड लगता है, इसका मुख्य उद्देश्य देश के अंदर बैंकिंग व्यवस्था को संचालित करना और भारतीय नागरिकों के विश्वास को बनाये रखना है, नागरिकों द्वारा शिकायत करने पर यदि बैंक कार्यवाही नहीं करता हैं, तो  भारतीय रिजर्व बैंक सम्बंधित बैंक से कारण बताओ नोटिस जारी कर सकता है |

अन्य अधिकार

भारतीय रिजर्व बैंक राष्ट्रहित में लिए गए निर्णय को पूरा करने के उद्देश्य को प्रोहत्साहन प्रदान करता है, इसके अतिरिक्त यह केंद्र सरकार और राज्य सरकार के लिए यह वाणिज्य बैंक की भूमिका भी निभाता है, इसे भारत सरकार का बैंकर कहा जाता हैं, यह सभी सरकारी बैंको और निजी बैंको के लिए यह बैंकर का कार्य करता है, इस प्रकार से यह बैंको को ऋण देता है और बैंक के वित्तीय लेन-देन  का विवरण की जानकारी भी मांगता है, किसी धोखे-बाजी पर यह जाँच भी करता है और यदि उसमे किसी बैंक कर्मचारी को सम्मिलित पाया जाता है, तो उस बैंक कर्मचारी पर बैंक के नियमानुसार कार्यवायी करता है |

यहाँ पर हमनें आपको Reserve Bank of India के गवर्नर के अधिकार के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी हैं, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

यह भी पढ़े: बैंक मैनेजर कैसे बने