पेपल अकाउंट या खाता कैसे बनाये ?
आज हम इंटरनेट की सहायता से घर से बैठे अपने अधिकतर कार्य कर सकते है, जैसे पैसे ट्रान्सफर करना या ऑनलाइन शोपिंग आदि | जिसके लिए हम ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है | ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अनेको वेबसाइट और एप्स उपलब्ध है, जिनके माध्यम से आप पेमेंट कर सकते है | इन्ही में से सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन पेमेंट पेपल (Paypal) है, इस पेज पर पेपल (Paypal) क्या है ? और पेपल अकाउंट या खाता बनाने के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है |

ये भी पढ़े: SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करें
पेपल (Paypal) क्या है ?
पेपल एक वेबसाइट है, इस वेबसाइट की सहायता से आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है, इसके माध्यम से कोई व्यक्ति या व्यापारी विश्व में कही भी पैसे भेज और पैसे प्राप्त कर सकता है | पेपल (Paypal) के माध्यम से पैसो का लेन-देन बहुत आसानी से किया जा सकता है और यह अत्यंत सुरक्षित है |
पेपल विश्व की सबसे प्रसिद्ध ऑनलाइन पेमेंट सर्विस कंपनी है | विश्व में अधिकतर पैसों का लेन-देन पेपल के द्वारा ही किया जाता है, यह सबसे भरोसेमंद कंपनी है | विश्व में लगभग 100 मिलियन लोगो का पेपल में अकॉउंट है |
Paypal Account)
पेपल अकाउंट तीन प्रकार के होते है |
- पर्सनल अकाउंट (Personal Account)
- प्रीमियर अकाउंट (Premier Account)
- बिजनेस अकाउंट(Bussiness Account)
1.पर्सनल अकाउंट (Personal Account )
पर्सनल अकाउंट को इंडिविजुअल (Individual) भी कहा जाता है, इस अकाउंट के माध्यम से आप केवल पेपल अकाउंट से पेपल अकाउंट ही पैसो का लेन-देन कर सकते है, इस अकॉउंट का प्रयोग पर्सनल यूज के लिए किया जा सकता है |
ये भी पढ़े: *99# USSD Banking सर्विस का उपयोग कैसे करे
2.प्रीमियर अकाउंट (Premier Account)
इस अकॉउंट में आप पेपल अकाउंट से पेपल अकाउंट के अतिरिक्त पैसो के लेन-देन के लिए अलग- अलग प्रकार के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड को भी एक्सेप्ट करता है | यह सुविधा पर्सनल अकाउंट में नहीं है |
3.बिजनेस अकाउंट(Bussiness Account)
इस तरह के अकॉउंट का प्रयोग व्यापार करने के लिए किया जाता है, इसका प्रयोग किसी कंपनी या कंपनी ग्रुप के द्वारा किया जाता है, इसमें सभी प्रकार के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड मान्य होते है |
अकॉउंट के लाभ
- पेपल (Paypal) के माध्यम से आप विश्व में कही भी पैसों का लेन-देन कर सकते है
- पेपल (Paypal) एक सुरक्षित ऑनलाइन सर्विस है, आपका डाटा पूरी तरह से सिक्योर रहता है
- पेपल में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते है
- पेपल से आप सीधा बैंक खाते में भेज सकते है
पेपल अकाउंट( Paypal Account) के लिए आवश्यक चीज़े
- पेपल अकाउंट बनाने के लिए आपके पास एक ईमेल अकॉउंट होना चाहिए, पेपल में ईमेल अकाउंट के माध्यम से ही पैसो का लेन देन किया जाता है
- पेपल अकॉउंट से अगर आपको बैंक अकॉउंट में पैसे भेजना है, तो आपके पास पैन कार्ड नंबर होना अनिवार्य है
- अगर आपको किसी को पैसे भेजना है, तो आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट डेबिट कार्ड होना अनिवार्य है
ये भी पढ़े: स्पीड पोस्ट ट्रैकिंग, मनी आर्डर ट्रैकिंग कैसे करे
पेपल अकाउंट (Paypal Account) कैसे बनाये ?
1.पेपल अकाउंट बनाने के लिए आपको paypal.com वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ पर आपको राईट साइड में SignUp का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा |

2.अब आपको पेपल अकाउंट टाइप चुनना होगा, आप अपनी जरुरत के अनुसार चुनाव कर सकते है |

3.अब आपको अपनी सारी डिटेल डालनी होगी जैसे देश का नाम , ईमेल एड्रेस और पासवर्ड इत्यादि, सही जानकारी भरने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करे |

4.पैन कार्ड, नाम, जन्म तिथि, पता, पिनकोड इत्यादि डालने के बाद आपको Agree and Create Account पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आपका एकाउंट क्रिएट हो जायेगा |
5.इसके बाद आप से क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारी पूछी जाएगी आप I ‘ ll link my card later पर क्लिक करके यह जानकारी बाद में दे सकते है |

6.इस प्रकार से आपका paypal एकाउंट बन जायेगा, इसके बाद आपसे बैंक की डिटेल्स या फिर क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड की डिटेल्स मांगी जाएगी, अगर आपको किसी को पेमेंट करना या रिसीव करना है, तो आपको पैनकार्ड नंबर डालना अनिवार्य है |
पेपल से सम्बंधित प्रश्न
1.पेपल अकाउंट बनाने के बाद पेमेंट कैसे ले ?
उत्तर- आप ने जो शुरू में मेल आईडी डाली होगी वही मेल आईडी आपकी पेपल अकाउंट ईमेल होगी, उसी के माध्यम से आपको पैसे भेजे जायेंगे |
2.हम पेपल से पैसे कैसे भेज सकते है ?
उत्तर- आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजना है, उसका पेपल अकाउंट ईमेल डालना होगा, उसके बाद SEND पर क्लिक कर के पैसे भेज सकते है |
3.हम ऑनलाइन शोपिंग में पेपल से कैसे पेमेंट कैसे करे ?
उत्तर- ऑनलाइन शोपिंग में पेमेंट करने के लिए आपको पेमेंट ऑप्शन में जाकर paypal चुनना है, वहीं से आप पेमेंट कर सकते है |
4.पेपल के लिए क्या पैनकार्ड नंबर जरुरी है ?
उत्तर- जी हाँ, पेपल में किसी भी प्रकार का लेन-देन करने के लिए आपके पास पैनकार्ड नंबर होना जरुरी है, अन्यथा आप किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं कर सकते है |
5.पेपल पैसे भेजने के लिए क्या अलग से चार्ज करता है ?
उत्तर- जी हाँ, आप जो भी एमाउंट भेजेंगे उसका 4% या 5% काट के वह यूजर को पैसे ट्रांसफर करता है ?
यहाँ पर हमनें आपको पेपल (Paypal) के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |
ये भी पढ़े: होम लोन कैसे ले – ब्याज दर, जरूरी कागजात की जानकारी