इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान (Voting With EVM)
लोकतंत्र राष्ट्र में मतदान का अपना ही महत्व है, मतदान के द्वारा ही जनता देश की सरकार को तय करती है | भारत में भी लोकसभा के चुनाव होने वाले है, निर्वाचन आयोग के द्वारा तिथियों की घोषणा हो चुकी है, आप अपने- अपने क्षेत्र में निर्धारित तिथियों को मतदान कर सकते है | प्रत्येक चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले व्यक्ति भी रहते है, उनकों जानकारी नहीं होती है कि मतदान कैसे करे, यदि आपको मतदान करने के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सहायता से मतदान करने के विषय में बताया जा रहा है |
ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग क्या है (Election Commission Kya Hai)
ये भी पढ़ें: ब्लाक प्रमुख (Block Pramukh) का चुनाव कैसे होता है
पूर्व समय में मतदान बैलेट पेपर की सहायता से किया जाता था, जिसमें मतदान करने और मतों की गिनती करने में बहुत समय लग जाता था | जब से निर्वाचन आयोग ने मतदान करने में तकनीक का प्रयोग करना शुरू किया तब से मतदान में ईवीएम मशीन का प्रयोग होने लगा | आज के समय लगभग सभी चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया जाता है |
ये भी पढ़ें: ग्राम प्रधान कैसे बने, चुनाव कैसे होता है
ये भी पढ़ें: राज्यसभा सदस्य का चुनाव कैसे होता है
मतदान कैसे करे (Matdan Kaise Kare)
- मतदान करने से पूर्व आपको अपने नाम की जाँच वोटर लिस्ट में चेक कर लेना चाहिए, आप इसको निर्वाचन आयोग की वेबसाइट या नजदीकी निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त लिस्ट में देख सकते है
- अब आपको निर्धारित तिथि को अपने मतदान केंद्र जाना है, वहां पर आपको अपनी निर्वाचन पर्ची और वोटर कार्ड को लेकर जाना है
- आप जैसे ही मतदान केंद्र पर जायेंगे वहां पर आपको मतदान अधिकारी मिलेंगे वह आपकी मतदान पर्ची और वोटर कार्ड को अपनी लिस्ट से मिलान करेंगे | इसके बाद आप अगले अधिकारी के पास जायेंगे वह आपकी फोटो का मिलान करेंगे
- अब आपको तीसरे मतदान अधिकारी के पास जाना है वह आपकी अंगुली में निर्वाचन की स्याही लगाएंगे
- स्याही लगने के बाद आपको मतदान करने के लिए ईवीएम मशीन के पास जाना है, वहां पर ईवीएम के पास ही वीवीपैट मशीन भी रखी होगी | वीवीपैट मशीन में आपके द्वारा डाले गए मतदान की पुष्टि के लिये एक पर्ची जनरेट होती है, उस पर्ची को आप सात सेकेण्ड तक ही स्क्रीन पर देख सकते है
- आप जब ईवीएम मशीन के पास जायेंगे वहां पर प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह बने होंगे आपको अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने वाला बटन दबाना है | बटन दबाते ही वीवीपैट में आप पर्ची को देख सकते है, इस प्रकार से आप मतदान कर सकते है
ये भी पढ़ें: लोकसभा का चुनाव कैसे होता है
ये भी पढ़ें: वीवीपीएटी (VVPAT) मशीन क्या है ?
यहाँ पर हमनें आपको इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की सहायता से मतदान करने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |
ये भी पढ़ें: ग्राम पंचायत वोटर नई लिस्ट कैसे देखे (Gram Panchayat Voter List)
ये भी पढ़ें: वोटर आईडी कार्ड (पहचान पत्र) में Online सुधार (Correction) कैसे करे
ये भी पढ़ें: वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card) या पहचान पत्र ऑनलाइन कैसे बनवाये