कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने

कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने

शिक्षा जीवन का एक अभिन्न अंग है, यदि आप जीवन में सफल होना चाहते है, तो आपको अपनी शिक्षा जारी रखनी चाहिए | कुछ लोगों को पढ़ाई में अत्यधिक रूचि होती है, जिस कारण वह टीचिंग लाइन में अपना करियर बनाने का निर्णय लेते है | शिक्षा के क्षेत्र में कई पद होते है, जिनमें एक पद कॉलेज प्रोफेसर का है |  कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए आपको अपने विषय का गहन ज्ञान होना चाहिए  आप एक अच्छे प्रोफ़ेसर बन सकते है | कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने ? इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |

ये भी पढ़े: कॉलेज में लेक्चरर (Lecturer) कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 ये भी पढ़े: टीचर कैसे बनें

कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए आवश्यक योग्यता

1.स्नातक उत्त्तीर्ण |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.परास्नातक 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण |

1.इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण करे

एक कॉलेज प्रोफ़ेसर बनने के लिए आपको इंटर उत्तीर्ण करना होगा | जिस सब्जेक्ट में आप को रूचि हो आप को वही विषय का चुनाव करना होगा | यदि आप अपनी पसंद के सब्जेक्ट का चुनाव नहीं करेंगे, तो आप सही से पढ़ाई नहीं करेंगे और परीक्षा में कम अंक आएंगे, इसलिए आप को जो सब्जेक्ट पसंद हो आप वही सब्जेक्ट ले और अच्छे अंक प्राप्त करे, जिसका लाभ आपको बाद में मिलेगा

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.स्नातक उत्तीर्ण करे

इंटर की परीक्षा अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने के बाद आपको स्नातक में प्रवेश लेना होगा | स्नातक में आप उन्हीं विषयों का चुनाव करे जो आपके इंटर में विषय हो, इससे आप को बेसिक विषय का ज्ञान पहले से ही होगा और भविष्य में आप अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे | स्नातक में अच्छे अंक प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित करे और अच्छे से परीक्षा की तैयारी करे |

ये भी पढ़े: B.Ed कैसे और कहाँ से करे 

3.परास्नातक उत्तीर्ण करे

स्नातक उत्तीर्ण करने के बाद आप को परास्नातक में प्रवेश लेना होगा | यहां पर आपको वही सब्जेक्ट का चुनाव करना चाहिए, जो आपके स्नातक में हो जिससे अध्ययन करने में आसानी होगी | कॉलेज प्रोफ़ेसर बनने के लिए आपको परास्नातक में 55 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य है, इसलिए आपको विषय का गहन अध्ययन करना होगा | विषय पर अच्छी पकड़ बनने के बाद ही आप परास्नातक में  55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पाएंगे |

ये भी पढ़े: टीचिंग लाइन में कैसे बनाएं करियर

4.यूजीसी नेट परीक्षा

परास्नातक 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होने के बाद आपको यूजीसी नेट की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा | आप इसे तभी उत्तीर्ण कर पाएंगे जब आपको विषय का अच्छा ज्ञान होगा | यह परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती है | जिसका आप लाभ ले सकते है | बिना नेट परीक्षा उत्तीर्ण के आप किसी कॉलेज में प्रोफ़ेसर के रूप में नहीं पढ़ा सकते है |

ये भी पढ़े: यूजीसी नेट परीक्षा क्या है

5.M.Phil या P.hd करे

परास्नातक उत्तीर्ण करने के बाद आपको कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए M.Phil या P.hd करना होगा | किसी विषय पर रिसर्च करने के लिए आप को P.hd करना होगा | यदि आप P.hd कर लेते है, तो आपके नाम के आगे डॉ. शब्द जुड़ जायेगा | आप उस विषय के विशेषज्ञ हो जायेंगे |

ये भी पढ़े: पीएचडी (Phd) क्या है, कैसे किया जाता है

वेतन

एक कॉलेज प्रोफेसर का वेतन 37,400 से 67,000 के बीच रहता है | असिस्टेंट प्रोफेसर या कॉलेज लेक्चरर की सैलरी 15,600 से 39,100 के बीच होती है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावनाएं

ये भी पढ़े: एमबीए (MBA) कैसे करे ? पूरी जानकारी

ये भी पढ़े: विभिन्न स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे

}); // end getUserData }) // end loadCAPI }); // end getUserData }); // end loadCAPI