गेट (GATE) एग्जाम क्या है योग्यता, परीक्षा पैटर्न

गेट (GATE) एग्जाम क्या है 

यह एक अखिल भारतीय परीक्षा है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की गुणवत्ता का परीक्षण और मूल्यांकन करना है, इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थीयों के प्रीमियम संस्थानों में उच्चतर अध्ययन हेतु योग्यता का आकलन किया जाता है | गेट (GATE) परीक्षा के आयोजन का अधिकार भारत के आठ संस्थाओं को प्रदान किया गया है, यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है | गेट परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सार्वजानिक क्षेत्र में आवेदन कर सकते है, इस पेज पर गेट एग्जाम के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |

ये भी पढ़े: (एसएससी मल्टीटास्किंग) SSC MTS की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

गेट (GATE) एग्जाम 

GATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) यह परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को एम.टेक एवं पीएच. डी. पाठ्यक्रमो मे प्रवेश प्राप्त होता है, इस परीक्षा को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बैंगलोर द्वारा राष्ट्रीय समन्वय बोर्ड गेट (GATE) उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) भारत सरकार और सात भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के माध्यम से आयोजित किया जाता है | इस परीक्षा का आयोजन रोटेशनल प्रकार से किया जाता है |

योग्यता

1.इस परीक्षा में भाग लेने के लिए बीई, बीटेक, बीफार्मा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है |

2.बैचलर- आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

3.बीएससी (रिसर्च) बीएस- साइंस में स्नातक की डिग्री |

4.एमएससी, एमए, एमसीए या समकक्ष- विज्ञान, गणित, साख्यिकी, कंप्यूटर अनुप्रयोग की किसी भी शाखा से मास्टर की डिग्री |

5.इंटर एमई, एमटेक (पोस्ट बीएससी)- इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी में पोस्ट बीएससी एकीकृत मास्टर डिग्री प्रोग्राम |

6.प्रोफेसनल सोसायटी परीक्षा (बीई, बीटेक, बिएआर के समकक्ष) पेशेवर सोसायटी के बीई, बीटेक, बैच समकक्ष परीक्षाएं एमएचआरडी, यूपीएससी, एआईसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त जैसे- एएमआईई, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इंडिया (एएमआईसीई) सिविल इंजिनियर्स संस्थान |

ये भी पढ़े: विभिन्न स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे

परीक्षा आयोजन का समय

इस परीक्षा का आयोजन अधिकांशतः फरवरी और मार्च माह में किया जाता है |

परीक्षा पैटर्न

इस परीक्षा का आयोजन कम्प्यूटर बेस्ड किया जायेगा, जिसके अंतर्गत 100 अंकों के लिए कुल 65 प्रश्न पूछे जायेंगे | यह परीक्षा दो भागों में विभाजित होती है | इसमें जनरल एप्टिट्यूड, इंजीनियरिंग मैथ और कोर इंजीनियरिंग विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है, परीक्षा में मल्टिपल चॉइस (MCQs) और रिक्त स्थान दोनों प्रकार के प्रश्नों का समावेश रहता है | गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन किया जाता है |

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

गेट (GATE) परीक्षा की तैयारी

1.इस परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी को सही दिशा में कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है | इस परीक्षा के लिए व्यक्ति के अंदर बहुत धैर्य और दृढ़ संकल्प होना चाहिए |

2.गेट परीक्षा के लिए आपको सबसे पहले मानसिक रूप से तैयार होना पड़ेगा और अपने आपको आत्मविश्वास से भरना होगा की आप यह परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर लेंगे |

3.इस परीक्षा के प्रारूप, पाठ्यक्रम, मापदंड और परीक्षा पैटर्न और इसमें सम्मिलित विषयों के बारे में आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए |

4.गेट परीक्षा की अच्छी तैयारी के लिए आपको एक समय सारणी का निर्माण करना चाहिए, समय सारणी बनाते समय आपको सभी विषयों के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए | सरल विषय को कम समय देना चाहिए और कठिन विषय के लिए अधिक समय देना चाहिए |

ये भी पढ़े: One Nation One Exam- क्या है ?

5.परीक्षा की तैयारी करते समय आपको अनुशासन में रहना चाहिए, जिससे किसी भी दूसरे कार्य में आपका समय ख़राब नहीं होगा | किसी भी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अनुशासन में रहना अत्यंत आवश्यक है |

6.इस परीक्षा में स्वयं का मूलयांकन करने के लिए मॉडल पेपर की सहायता लेनी चाहिए, इसके लिए आप बाजार से पुस्तक या ऑनलाइन मॉडल पेपर में प्रतिभाग ले सकते है | इंटरनेट की सहायता से आप यूट्यूब से इसकी तैयारी कर सकते है |

7.परीक्षा के प्रारूप को समझने के बाद आप सभी विषयों का अध्ययन भली-भांति करे इसके साथ ही आप इसके नोट बनाते जाये जिससे इसका रिवीजन आसानी कर सके |

ये भी पढ़े: सफलता के लिए जरुरी है Focus

यहाँ पर हमनें आपको गेट (GATE) परीक्षा के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|

ये भी पढ़े: सीबीआई ऑफिसर कैसे बने

ये भी पढ़े: Reasoning को कैसे बनाये आसान

ये भी पढ़े: CLAT प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता क्या है