CLAT प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता क्या है (आयु, पात्रता और पैटर्न)

CLAT प्रवेश परीक्षा के लिए योग्यता क्या है 

हमारे देश में प्रत्येक वर्ष छात्रों द्वारा लॉ कोर्स में प्रवेश लिया जाता है | छात्रों को इस पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त करने हेतु क्लैट लॉ एंट्रेंस एग्जाम में सम्मिलित होना पड़ता है, इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में उपलब्ध 2900 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है, यदि आप भी किसी लॉ कोर्स में प्रवेश प्राप्त करना चाहते हैं, तो इससे सम्बंधित पाठ्यक्रम, योग्यता के विषय में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है |  इस पेज पर आपको  CLAT प्रवेश परीक्षा के विषय में विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

कॉमन लॉ एंट्रेंस एग्जाम

क्लैट एंट्रेंस परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, इसका आयोजन प्रत्येक वर्ष कंसोर्टियम ऑफ द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटज द्वारा किया जाता है, इस परीक्षा का आयोजन द नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रोटेशन बेसिस पर करती है | यह यूनिवर्सिटी बीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएससी एलएलबी (ऑनर्स), बीबीए एलएलबी (ऑनर्स), बीएसडब्ल्यू एलएलबी (ऑनर्स), बीकॉम एलएलबी (ऑनर्स) और एलएलएम आदि प्रोग्राम भी कराती है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

  क्लैट एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज

1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी,बैंगलोर
2. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च,हैदराबाद
3. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल
4. वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुडिसियल साइंसेज,कोलकाता
5. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,जोधपुर
6. हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिट,रायपुर
7. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,गाँधीनगर
8. राममनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
9. राजीव गाँधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,पटियाला
10. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना
11. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस्ड लीगल स्टडीज,कोच्ची
12. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा,कटक
13. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ,रांची
14. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड जुडिसियल एकेडमी,गोवाहाटी
15. दामोदरम नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,विशाखापत्तनम
16. तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल,त्रिच्ची
17. महारष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,मुंबई
18. महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर
19. महारष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी,औरंगाबाद

ये भी पढ़े: Career In Law After 12th-Graduation

योग्यता

जो अभ्यर्थी क्लैट एंट्रेंस एग्जाम में  सम्मिलित होना चाहते है उनकी योग्यता इस प्रकार होनी चाहिए-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

शैक्षिणक योग्यता

1.अभ्यर्थी को इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

2.सामान्य, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल अंक 45% होना अनिवार्य है |

3.एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को कुल अंक 40% होना अनिवार्य है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

4.अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग ले सकते है परन्तु प्रवेश के समय उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

आयु

क्लैट एंट्रेंस परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गयी है |

परीक्षा पैटर्न

यह परीक्षा ऑनलाइन मोड से आयोजित की जाती है, यह परीक्षा में पांच भागों में विभाजित होती है, इन सभी में कुल मिलाकर 200 प्रश्न पूछे जाते हैं, इस परीक्षा के लिए 120 मिनट निर्धारित किये गए है | लीगल एप्टीट्यूड और जनरल अवेयरनेस के भाग से कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं, लॉजिकल रीजनिंग, इंग्लिश और वर्बल एबिलिटी भाग से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं, मैथ्स और क्वांट से 20 प्रश्न इस परीक्षा में पूछे जाते हैं | इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन किया जाता है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए कुल स्कोर से 0.25 अंक काटा जाता है |

भाग प्रश्नों की संख्या कुल समय
लॉजिकल रीजनिंग 40 120 मिनट
इंग्लिश/वर्बल एबिलिटी 40
लीगल एप्टीट्यूड 50
मैथेमेटिक्स/क्वांटेटिव एप्टीट्यूड 20
जेनरल अवेयरनेस 50

ये भी पढ़े: एडवोकेट कैसे बने 

क्लैट एंट्रेंस एग्जाम शिड्यूल

साधारणतयः इस परीक्षा की अधिसूचना दिसंबर माह में जारी की जाती है, आवेदन प्रक्रिया जनवरी माह में प्रारम्भ होती है, प्रवेश पत्र अप्रैल माह में जारी किए जाते हैं, तथा परीक्षा का आयोजन मई के मध्य में आयोजित किया जाता है | परीक्षा के आयोजन के पश्चात इसकी आंसरशीट दो दिन बाद जारी की जाती है और परीक्षा परिणाम मई के अंत तक घोषित कर दिया जाता है | जून महीने में कटऑफ और मेरिट सूची घोषित की जाती है, इसके पश्चात काउंसलिंग प्रक्रिया आरम्भ की जाती है |

यहाँ पर हमनें आपको  CLAT प्रवेश परीक्षा के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

}); // end getUserData }) // end loadCAPI }); // end getUserData }); // end loadCAPI