आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए

आईटीबीपी से सम्बंधित जानकारी (About ITBP) 

आईटीबीपी एक अर्धसैनिक बल है| आईटीबीपी का पूरा नाम भारत तिब्बत सीमा पुलिस है| यह अन्य सैन्य बलों की भांति यह बल भी अनेक प्रकार से देश को सुरक्षा प्रदान करता है| भारत और चीन के भीषण संघर्ष के बाद भारत की उत्तरी सीमाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन किया गया था| इस बल का प्रमुख कार्य भारत-तिब्बत सीमा की निगरानी और सुरक्षा करना, सीमावर्ती लोगों को सुरक्षा प्रदान करना, महत्वपूर्ण लोगों की रक्षा और आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों का निर्वहन और आपदा का प्रबंधन करना है| आईटीबीपी में नौकरी कैसे पाए, इसमें वेतन और योग्यता के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से जानकारी दे रहे है|

ये भी पढ़े: असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने

ये भी पढ़े: मर्चेंट नेवी में कैसे जाए

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईटीबीपी क्या है (ITBP Kya Hai)

भारत की पांच केन्द्रीय सैन्य पुलिस बल में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस एक है| आईटीबीपी का गठन 24 अक्टूबर 1962 को किया गया था। इसकी तैनाती भारत और चीन के तिब्बती सीमावर्ती इलाके में की जाती है। आईटीबीपी का गठन 4 बटालियन के साथ हुआ था। वर्ष 1978 में पुनर्गठन के बाद 2017 तक इसकी बटालियन की संख्या बढ़कर 56 हो चुकी है। आईटीबीपी में लगभग 90 हजार जवान शामिल हैं।

ये भी पढ़े: एयर फ़ोर्स में पायलट कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

आईटीबीपी को सिविल मेडिकल कैंप, डिजास्टर मैनेजमेंट, केमिकल और परमाणु हमले का पूरा प्रशिक्षण दिया जाता है। आईटीबीपी के जवानो को संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति मिशन में भी तैनात किया गया है। आईटीबीपी के जवान बोस्निया, हरजेगोविना, कोसोवो, सिएरा लियोन, हैती, सूडान और अफगानिस्तान में भी तैनात किए गए हैं।

आईटीबीपी की दो बटालियन नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट रेस्पॉन्स फोर्स में तैनात है। आईटीबीपी के जवान फिलहाल लद्दाख में कराकोरम पास और अरुणाचल प्रदेश के दीपूला तक तैनात हैं। आईटीबीपी के जवान माउंटेन प्रशिक्षित होते हैं और पेशेवर माउंटेनियर और स्कीयर होते हैं।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

आईटीबीपी के लिए आयु मापदंड (Age)

आईटीबीपी में शामिल होनें के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष है, तथा पदों के अनुसार अधिकतम आयु अलग-अलग है| इसमें आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है|

ये भी पढ़े: भारतीय तट रक्षक कैसे बने

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)

आईटीबीपी में शामिल होनें के लिए अभ्यर्थी को दसवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है, तथा पदों के अनुसार अधिकतम यह योग्यता  अलग-अलग निर्धारित की गयी है|

शारीरिक योग्यता (Physicial Qualification)

  • ऊंचाई (Height) – पुरुषों अभ्यर्थियों के लिए 162 सेमी तथा महिला अभ्यर्थियों के लिए 155 सेमी| यह विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग होती है, आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट प्रदना की जाएगी|
  • छाती का आकार– बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाये 82 सेमी|
  • आंखों की रोशनी- चश्मे के बिना, दोनों आंखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि लगभग 6/6 और 6/9 होनी चाहिए|
  • दौड़ – अभ्यर्थी को 24 मिनट में 5 किलोमीटर |

ये भी पढ़े: NCC सर्टिफिकेट से भारतीय सेना में एंट्री कैसे मिलेगी

आईटीबीपी सिलेबस और परीक्षा पैटर्न (Syllabus & Exam Pattern)

  • सामान्य अंग्रेजी
  • सामान्य हिंदी
  • जनरल अवेयरनेस
  • जनरल इंटेलिजेंस
  • मात्रात्मक रुझान
  • सामान्य अध्ययन

इस परीक्षा में रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी, जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस से ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए अभ्यर्थियों को इन विषयों का अध्ययन करना चाहिए| इसमें सभी पदों के लिए अलग अलग परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं|

ये भी पढ़े: विभिन्न स्तर की परीक्षाओं की तैयारी कैसे करे

आईटीबीपी चयन प्रक्रिया (Selection Process)

आईटीबीपी में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन चिकित्सा टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है|

वेतन (Salary)

21,700 से 69100 रुपये प्रति माह। यह वेतन पदों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है|

यहाँ पर हमनें आईटीबीपी अर्थात भारत तिब्बत सीमा पुलिस के बारें में बताया| यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है|

ये भी पढ़े: आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल कैसे होता है ?

ये भी पढ़े: NDA EXAM  में पहली बार में ही कैसे पाए सफलता 

ये भी पढ़े: पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता है