बीमा क्या होता है?

बीमा (INSURANCE) के विषय में जानकारी

भारत में बीमा का व्यापर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें कई बड़ी- बड़ी कंपनिया शामिल है, केंद्र सरकार भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा बीमा से जुड़ी सेवायें प्रदान करती है | बीमा की अवधारणा भविष्य में होने वाले किसी नुकसान की भरपाई के लिए की गयी है, इससे नुकसान से प्रभावित होने वाले व्यक्ति के परिवार को आंशिक रूप से सहायता मिल जाती है, जिससे परिवार का भविष्य सही हो जाता है | आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को बीमा करना चाहिए लेकिन जानकारी के अभाव में वह बीमा योजना में शामिल नहीं हो पाते है, इस पेज पर बीमा क्या होता है, बीमा के प्रकार, जीवन बीमा और साधारण बीमा में अंतर के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़ें:  आम आदमी बीमा योजना (AABY) क्या है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़ें: एल आई सी (LIC) एजेंट कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

बीमा क्या होता है (What is Insurance)?

बीमा का अर्थ है अनुबंध इसको इस प्रकार से समझा जा सकता है, जब कोई व्यक्ति किसी बीमा कंपनी के साथ इस प्रकार का अनुबंध करता है, जिसमें वह किसी प्रकार की आर्थिक या जन हानि होने पर बीमा धारक को या उसके द्वारा नामित व्यक्ति को बीमा की धन राशि प्रदान की जाती है, जिससे बीमा धारक या उसके परिवार को कुछ राहत मिल जाती है | इस मिली हुई धन राशि को ही बीमा कहा जाता है |

ये भी पढ़ें: LIC SCHOLARSHIP (छात्रवृत्ति) ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

बीमा के प्रकार (Types of Insurance)

साधारण रूप से बीमा दो प्रकार के होते है-

ADVERTISEMENT विज्ञापन

जीवन बीमा (LIFE INSURANCE)

साधारण बीमा (GENERAL INSURANCE)

जीवन बीमा (LIFE INSURANCE)

जीवन बीमा (LIFE INSURANCE) का अर्थ है कि बीमा पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की पॉलिसी में निर्धारित शर्त के अनुसार मृत्यु हो जाती है, तो उस व्यक्ति के आश्रितों को जैसे पत्नी, बच्चे, माता-पिता आदि को आर्थिक संकट से बचाने के लिए पॉलिसी में तय की गयी धन राशि प्रदान कर दी जाती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सरकार द्वारा या सलाह दी जाती है, कि वित्तीय बचत करने में जीवन बीमा में भाग अवश्य लेना चाहिए |

साधारण बीमा (GENERAL INSURANCE)

साधारण बीमा में वाहन, घर, पशु, फसल, स्वास्थ्य बीमा आदि वस्तुओं का बीमा किया जाता है, जिससे इसमें किसी प्रकार कि क्षति होने पर इसकी पूर्ति बीमा कंपनी के द्वारा की  जाती है, इसमें वस्तुओं का नवीकरण करने में आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाती है |

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना क्या है?

जीवन बीमा और साधारण बीमा अंतर (DIFFERENCE)

जीवन बीमा और साधारण बीमा में सबसे मुख्य अंतर मानव जीवन है | जीवन बीमा में पॉलिसी चलने की अवधि में यदि व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उस व्यक्ति के द्वारा जितनी धनराशि का बीमा निर्धारित रहता है, वह धनराशि उसके आश्रितों को प्रदान कर दी जाती है |

साधारण बीमा में वस्तुओं का बीमा किया जाता है, यदि पॉलिसी चलने के समय बीमा की हुई वस्तु में किसी भी प्रकार की क्षति होती है, तो उसकी पूर्ति के लिए कम्पनी द्वारा निर्धारित धनराशि प्रदान कर दी जाती है |

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी स्कालरशिप योजना (PM MODI SCHOLARSHIP SCHEME)

यहाँ पर हमनें बीमा के प्रकार, जीवन बीमा और साधारण बीमा में अंतर के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़ें: योगी लैपटॉप योजना (YOGI LAPTOP SCHEME) क्या है?

ये भी पढ़ें: किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (KVPY) क्या है?

ये भी पढ़ें: भारत सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी

ये भी पढ़ें: वन नेशन वन कार्ड (ONE NATION ONE CARD) क्या है ?