Dream 11 Kya Hai

Dream 11 (ड्रीम 11) से सम्बंधित जानकारी

Dream 11 एक बिजनेस है, जो क्रिकेट से सम्बंधित है | इसलिए यदि आप भी क्रिकेट देखने और खेलने का शौक रखते हैं, तो आप अपनी Dream 11 team बनाकर खुद का बिजनेस करके लाखों  की कमाई  सकते है। इस Dream 11 की  शुरुआत 2016  में की गई थी,  जिससे बहुत अधिक लोगों ने जमकर कमाई की है और अभी करते आ रहें | Dream 11 की शुरुआत करने के लिए इसकी कई वेबसाइट हैं, जिसपर आप अपनी cricket team बना सकते हैं और एक अच्छी रकम पैदा कर सकते है | इस बिजनेस को कई वेबसाइटों पर शुरू तो किया जा सकता है लेकिन वर्तमान समय मे dream 11 सबसे popular और विश्वसनीय website बन चुकी है, क्योकि यह एक सरकारी वेबसाइट  हैं, जो  Govt. द्वारा Approved की गई है। वहीं यदि आप इसमें अपना बिजनेस करते हैं, तो आप dream 11 में जीते गयी राशि को सीधे अपने bank account में transfer कर सकते है। इसलिए यदि आप भी ड्रीम 11 के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको Dream 11 Kya Hai , ड्रीम 11 कैसे खेलते है, Rules, Point System की पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |

क्रिकेट अंपायर (Umpire) कैसे बने?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ड्रीम 11 क्या है? 

Dream 11 fantasy cricket से जुड़ने के लिए  आवेदन करते है, तो इससे जुड़ते ही दोनों को 100 रुपये प्राप्त हो जाते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप बिना कुछ इन्वेस्टमेंट के dream 11 cricket team बनाकर खेल सकते है, क्योंकि यह एक online cricket play and win website कही जाती है, जिसमें जिसको जितनी अधिक जानकारी होगी वह उतनी ही अधिक कमाई भी कर सकता है | इसलिए Dream 11 से जुड़कर आप अपने cricket knowledge का इस्तेमाल करके एक टीम बना सकते हैं और जिसमें आपको दोनों टीमों से अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करना होता है | इसके बाद यदि आपके द्वारा चुने गये  खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर ले जाते है, तो आप वह contest जीत जाते है और आपको first Prize की राशि  भी प्राप्त हो जाती है |

सुपर ओवर क्या होता है?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

जैसे-  dream 11 में  खेले जाने वाले सभी मैच आपके Home Page पर show होते है। उदाहरण के लिए मान लो जैसे-  india vs srilanka का मैच है तो आपको दोनों team से 11 players select करने है। जिसमे 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select कर सकते है। आप किसी भी team से maximum 7 players ही चुन सकते है। इसके बाद आप captain और voice captain को सेलेक्ट कर लें और फिर आप अपने पैसों के मुताबिक़ contest join करके सेलेक्ट कर लें।  इसके बाद आप आसानी से ड्रीम 11 की शुरुआत कर सकते है |

क्रिकेट में करियर कैसे बनाये

ड्रीम 11 कैसे खेलते है?

ड्रीम 11 की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे Register button पर क्लिक करना होता है।

ADVERTISEMENT विज्ञापन

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा, जहाँ सबसे नीचे “Have a Referral code” पर आपको क्लिक करना होता है |

फिर आपके सामने Register and Play screen open होकर आएगी, जहाँ सबसे ऊपर आपको Referral code “HARIS21984KL”  मोबाइल नंबर और  अपनी ईमेल आईडी डालकर अपना password डालना होता है  और REGISTER button पर क्लिक करना होता है।

इसके बाद आपके द्वारा लिखे गए मोबाइल नंबर ओटीपी भेजी जाती है |

फिर आपको OTP enter करना होता है, जिसके बाद एक screen आती है उसमें आपको pick an upcoming match दिखाई देता है। इसमें से आप किसी भी मैच को select कर सकते है।

इसके बाद आपको अपनी dream 11 team select करनी होती है। जिसमे 1 wicket keeper, 3-5 Batsmen, 1-3 all-Rounders और 3-5 Bowlers select कर सकते है। इसके लिए आपको 100 point  मिलेंगे, जिससे आप कोई भी 11 खिलाड़ियों को सेलेक्ट कर सकते है |

फिर आपको एक captain और voice captain को select करना होता है। जिसे captain के रूप चुनेंगे तो उसके point double और voice captain के 5 गुना बढ़ा दिए जाते है।

इसके बाद आपके सामने contest join करने की list आती है, फिर आप अपने मुताबिक़ जितने रुपये वाला contest join करना चाहते है उसे आपको join करना होता है |

इसके अलावा यदि आप बिना पैसे के जुड़ना चाहते हैं तो आप सबसे नीचे Practice match join कर सकते है बिना पैसों के |

फिर मैच की शुरुआत होते ही आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी जैसे performance करते है उसी के हिसाब से आपका rank increase और decrease होता है, जिसे आप ड्रीम 11 के साथ ही देख सकते है |

क्रिकेट के नियम (वनडे, टेस्ट, टी 20)

Dream 11 Fantasy Cricket Rules and Points System

  1. Dream 11 Fantasy क्रिकेट से जुड़कर जिसे भी आप captain select करते है उसके point दुगना कर दिए जाते है |
  2. वहीं, Voice captain के point 1.5 से multiply कर दिए जाते है।
  3. इसके बाद जो आपका Batsman एक रन बनाता है तो उसे 5 point दे दिए जाते है।
  4. फिर Blower एक wicket लेता है तो उसे 10 point दिए जाते है।
  5. जब कोई players कैच करता है तो वह 4 point प्राप्त कर लेता है।
  6. जो खिलाड़ी एक चौका मारता है तो उसके 5 point बढ़ा दिए जाते है।
  7. जो खिलाड़ी एक छक्का मारता है, तो उसका 1 point बढ़ाया जाता है।

क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के किसने लगाए है?

यहाँ पर हमने आपको ड्रीम 11 के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि इस जानकारी से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है |

क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन किसने बनाएं?