CA सीए (Chartered Accountant) कैसे बने ?
भारतीय अर्थव्यवस्था के अंतर्गत, फाइनेंस और अकाउंट्स से सम्बंधित करियर छात्रों के आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है, पिछले कुछ वर्षों से मल्टीनेशनल कंपनियों के देश में आगमन से जॉब के क्षेत्र की रौनक बढ़ गयी है, इसके अतिरिक्त स्थानीय कंपनियां भी रोजगार के एक बड़े हब के रूप में स्थापित हो चुकी है, जिसके कारण लोगों को बड़ी कंपनियों में आसानी से जॉब मिल रही है, इन कम्पनियों में चार्टर्ड अकाउंटेंट, अर्थात सीए की भूमिका प्रमुख है, क्योंकि चार्टेड अकाउंटेंट फाइनेंस से सम्बंधित सभी समस्याओं का निराकरण करते है, ऐसे में सीए बनना करियर के लिए बेहतर विकल्प है, यदि आप चार्टेड अकाउंटेंट बनना चाहते है, तो इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
ये भी पढ़े: सीबीआई ऑफिसर कैसे बने
शैक्षिक योग्यता
चार्टर्ड एकाउंटेंट बननें के लिए अभ्यर्थी को बारहवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, बारहवीं में कॉमर्स विषय से उत्तीर्ण छात्र 50% प्रतिशत अंक, अन्य विषयो से उत्तीर्ण छात्रों का 55% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |
चार्टर्ड एकाउंटेंट बननें हेतु परीक्षा
चार्टर्ड अकाउंटेंट बननें के लिए अभ्यर्थी को इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) का सदस्य बनना अनिवार्य है, छात्र हाईस्कूल उत्तीर्ण करनें के बाद कॉमन प्रोफिसिएन्सी टेस्ट (सीपीटी) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, परन्तु बारहवीं उत्तीर्ण करनें के पश्चात ही, परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है |
स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके छात्र सीधे दूसरे चरण की परीक्षा में बैठ सकते हैं, उनके लिए सीपीटी की परीक्षा देने की कोई बाध्यता नहीं है, इस चरण में आपको इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पीटेंस कोर्स (आईपीसीसी) की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी)
सीपीटी का फुल फॉर्म कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट होता है, सीए में करियर बनानें के लिए छात्रों को कॉमन प्रोफिसिएंसी टेस्ट उत्तीर्ण करना होता है, इस परीक्षा में चार विषयों अकाउंटिंग, मर्केटाइल लॉ, जनरल इकोनॉमिक्स एवं क्वांटिटेटिव एप्टीटय़ूड से सम्बंधित प्रश्न पूछें जाते है, यह परीक्षा में 200 अंको की होती है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है, और पास होनें के लिए कम से कम 100 अंक तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है |
सीपीटी एग्जाम सिलेबस
परीक्षा | विषय |
पेपर 1 | फंडामेंटल्स ऑफ़ एकाउंटिंग |
पेपर 2 | क्वांटिटेटिव एप्टीटुड |
पेपर 3(A)
(B) ADVERTISEMENT विज्ञापन
|
मर्केंटाइल लॉ |
जनरल इकोनॉमिक्स | |
पेपर 4 (A)
(B) |
जनरल इंग्लिश |
बिज़नेस कम्युनिकेशन्स एंड एथिक्स |
2.इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल कॉम्पीटेंस कोर्स (आईपीसीसी)
सीपीटी परीक्षा उत्तीर्ण करनें के पश्चात, अभ्यर्थी को आईपीसीसी परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है, यह चार्टर्ड अकाउंटेंट बननें का द्वितीय चरण है, आईपीसीसी में पंजीकरण करनें के पश्चात आवेदक इसके दो ग्रुपो में होनें वाली परीक्षा में सम्मिलित होते है, पहले ग्रुप में चार एग्जाम होते हैं, जिनमें एकाउंटिंग, बिजिनेस लॉज़, एथिक्स और कम्युनिकेशन,कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट,टैक्सेशन एग्जाम है, और दूसरे ग्रुप में तीन एग्जाम होते हैं, जिनमे एडवांस्ड एकाउंटिंग,ऑडिटिंग एंड असुरेन्स ,इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट की परिक्षाए सम्मिलित है, परन्तु सीए बननें के लिए इन दोनों ग्रुप के सभी परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होता है, इन सभी परीक्षाओं में पास होनें के लिए आपको प्रत्येक विषय में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है |
ग्रुप 1 पाठ्यक्रम
प्रश्न पत्र | विषय |
पेपर 1 | एकाउंटिंग | |
पेपर 2 | बिजिनेस लॉज़ , एथिक्स और कम्युनिकेशन | |
पेपर 3 | कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट | |
पेपर 4 | टैक्सेशन | |
ये भी पढ़े: SDM Officer कैसे बने
ग्रुप 2 पाठ्यक्रम
प्रश्न पत्र | विषय |
पेपर 5 | एडवांस्ड एकाउंटिंग | |
पेपर 6 | ऑडिटिंग एंड अस्सुरांस | |
पेपर 7 | इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्त्रतेर्गिक मैनेजमेंट | |
सीए फाइनल कोर्स
आईपीसीसी परीक्षा में सफल होनें के पश्चात, आपको लगभग 100 घंटे की आईटीटी एंड ओरिएंटेशन की ट्रेनिंग लेनी होगी, इसके बाद आपको 3 साल की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के लिए आवेदन करना होगा, जिसे हम आर्टिकलशिप भी कहते है, जैसे ही आपके तीन वर्ष होनें वाले होते है, उससे 6 माह पूर्व आप सीए का फाइनल एग्जाम दे सकते है, यह परीक्षा एडवांस्ड लेवल की होती है, यह परीक्षा ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में विभाजित की गयी है |
ग्रुप 1 पाठ्यक्रम
प्रश्न पत्र | विषय |
पेपर 1 | फाइनेंसियल रिपोर्टिंग | |
पेपर 2 | स्ट्रैटजिक फाइनेंसियल मैनेजमेंट | |
पेपर 3 | एडवांस्ड ऑडिटिंग एंड प्रोफेशनल एथिक्स | |
पेपर 4 | कॉर्पोरेट एंड अलाइड लॉज़ | |
ग्रुप 2
प्रश्न पत्र | विषय |
पेपर 5 | एडवांस्ड मनगमेंट एकाउंटिंग | |
पेपर 6 | इनफार्मेशन सिस्टम्स कण्ट्रोल एंड ऑडिट | |
पेपर 7 | डायरेक्ट टैक्स लॉज़ | |
पेपर 8 | इनडायरेक्ट टैक्स लॉज़ | |
इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को आईसीएआई (ICAI) कंपनी में अपना पंजीकरण कराना होगा, इसके पश्चात आप एक चार्टेड अकाउंटेंट बन पाएंगे |
चार्टर्ड अकाउंटेंट के कार्य
सीए का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण व सम्मानजनक है, सीए प्रोफेशनल्स के रूप में देश-विदेश की कंपनियों में फाइनेंस, अकाउंट्स एवं टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर, अकाउंट्स मैनेजर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग, स्पेशल ऑडिट्स सहित चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, फाइनेंस डायरेक्टर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हैं |
अधिकांश सीए कॉरपोरेट बिजनेस एडवाइज देने तथा प्रोजेक्ट प्लानिंग का भी कार्य करते हैं, तथा सभी सरकारी व प्राइवेट बैंक, पब्लिक लिमिटेड कंपनियां, ऑडिटिंग फर्म्स, फाइनेंशियल कंपनियां, म्यूचुअल फंड, पोर्ट फोलियो मैनेजमेंट कंपनी, इनवेस्टमेंट हाउस, स्टॉक ब्रोकिंग फर्म्स, लीगल फर्म्स व हाउस आदि में वित्त से सम्बंधित सभी दस्तावेज की जाँच करते है ।
चार्टर्ड अकाउंटेंट का वेतन
चार्टर्ड अकाउंटेंट को जूनियर लेवल पर 15,000-20,000 रुपए प्रतिमाह तथा सीनियर लेवल पर 30,000-35,000 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होता है, तथा दो या तीन वर्ष का अनुभव होनें पर लगभग 55,000-60,000 रुपए प्रतिमाह प्राप्त होता है, अनुभव बढ़ने के साथ-साथ इनके वेतन में निरंतर वृद्धि होती रहती है ।
यहाँ आपको हमनें चार्टर्ड अकाउंटेंट बननें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है|
ये भी पढ़े: PCS कैसे बने