ACP कैसे बने, योग्यता ,सैलरी एवं सरकारी सुविधाए

ACP कैसे बने 

पुलिस को आरक्षी या आरक्षक भी कहा जाता है | यह एक सुरक्षा बल होता है, जिसका उपयोग किसी भी देश की नागरिक सुरक्षा के लिये ठीक उसी प्रकार से किया जाता है, जिस प्रकार किसी देश की बाह्य और अनैतिक गतिविधियों से रक्षा के लिये सेना का उपयोग किया जाता है । हमारी सुरक्षा के लिए सदेव तत्पर रहने वाले पुलिस विभाग में अलग-अलग रैंक के अधिकारी कार्य करते हैं । जिसमें ACP (एसीपी) असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस उच्च पदों में एक है | आइए आगे जानते है, ACP कैसे बने, इसके लिए योग्यता क्या है और इन्हें सैलरी कितनी मिलती है ?

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: आईपीएस (IPS) कैसे बने

असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP) कैसे बने

एसीपी को हिंदी में ‘सहायक पुलिस आयुक्त’ कहते है | पुलिस विभाग में एसीपी और डीएसपी दोनों पद एक सामान होते है | इन दोनों पदों के अधिकारियो 3 स्टार प्राप्त होते है | कई स्थानों पर डीएसपी को ही असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस माना जाता है | आईपीएस अधिकारियों को पदोन्नति के माध्यम से एसीपी रैंक प्राप्त होती है, इसके अतिरिक्त यह रैंक डीएसपी बनकर भी प्राप्त कर सकते है । वर्ष 1876 में नीति के रूप में उप पुलिस अधीक्षक तथा सहायक पुलिस अधीक्षक का पद बनाया गया था |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

शैक्षिणिक योग्यता

सहायक पुलिस आयुक्त अथवा एसीपी हेतु आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक होना अनिवार्य है |

ये भी पढ़े: PCS कैसे बने

आयु मापदंड

एसीपी पद हेतु अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गयी है | इसमें आरक्षित वर्ग में अंतर्गत ओबीसी वर्ग के छात्रों को 3 वर्ष तथा एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

 शारीरिक मापदंड

  • एसीपी बनने के लिए नियम के अनुसार अभ्यर्थी की लम्बाई 165 सेमी और छाती 85 सेमी होनी चाहिए
  • महिला वर्ग के अभ्यर्थियों की लम्बाई 150 सेमी होना अनिवार्य है

वर्ग के अनुसार परीक्षा

  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा में 4 बार सम्मिलित हो सकते है
  • ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी परीक्षा में 7 बार सम्मिलित हो सकते है
  • एससी / एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है

ये भी पढ़े: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए

चयन प्रक्रिया  

एसीपी (ACP) की परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया गया है, जो इस प्रकार है-

1.प्रारम्भिक परीक्षा

यह एसीपी बनने का प्रथम चरण है, प्रारंभिक परीक्षा के अंतर्गत सामान्य अध्ययन दो प्रश्न पत्र होते है, जिसमे प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए 200 अंक निर्धारित होते है | प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए दो घंटे का समय निर्धारित किया गया है |

2.मुख्य परीक्षा

प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया जाता है | इस परीक्षा 6 प्रश्न पत्र होते है में अनिवार्य विषय के अंतर्गत भारतीय भाषा 300 अंक , अंग्रेजी 300 अंक, निबंध 200 अंक, जनरल स्टडी 300 अंक, वैकल्पिक विषय के लिए अंक दो डिजिट में निर्धारित है |

ये भी पढ़े: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे 

विषय अंक
सामान्य अध्ययन पेपर -1 200
सामान्य अध्ययन पेपर -2 200
सामान्य अध्ययन पेपर -3  200
सामान्य अध्ययन पेपर -4  200
सामान्य हिंदी  150
निबंध  150

ये भी पढ़े: Current Affairs की तैयारी कैसे करे

3.साक्षात्कार (Interview):

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद छात्र को साक्षात्कार हेतु बुलाया जाता है, साक्षात्कार का आयोजन आयोग द्वारा किया जाता है, साक्षात्कार आयोग द्वारा निर्धारित समिति के समक्ष देना होता है, इसमें अभ्यर्थी की योग्यता  का आकलन किया जाता है | साक्षात्कार के लिए 250 अंक निर्धारित होते है | यदि आप साक्षात्कार में सफल हो जाते है, तो आपको नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जाता है |

ये भी पढ़े: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर का वेतन कितना होता है

वेतन (Salary)

सातवें वेतन आयोग के बाद एसीपी (ACP) का वेतनमान 46,800 –  1,17,300 रुपये तथा ग्रेड पे रुपये 19800 प्रतिमाह प्राप्त होता है |

अन्य सुविधाएं

एक अच्छे वेतन के साथ-साथ एसीपी अधिकारिओं को भी अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं । उन्हें निवास हेतु सरकारी बंगला मिलता है, जिसमें कुक, चपरासी और अन्य स्टाफ उपलब्ध होता है, इसके अतिरिक्त फ्री टेलीफोन की सुविधा के साथ बिजली भी फ्री मिलती है । सरकारी यात्राएं भी फ्री होती है। अन्य स्टेट में जाने पर रहने और खाने के लिए अलाउंस के साथ- साथ अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाती है ।

ये भी पढ़े: सीबीआई ऑफिसर कैसे बने

यहाँ पर हमनें आपको के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: रॉ एजेंट कैसे बने यहाँ से जाने 

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत