डीएसपी (DSP) Kaise Bane, योग्यता, सैलरी, तैयारी

डीएसपी (DSP) Kaise Bane

डीएसपी का अर्थ उप पुलिस अधीक्षक है, यह पुलिस विभाग में एक सम्मान जनक पद है | एक डीएसपी को अनेक प्रकार के अधिकार प्राप्त होते है, वह अपने प्राप्त अधिकारों के आधार पर क्षेत्र में कभी- भी कहीं भी औचक निरीक्षण कर सकता है | इस पद पर नियुक्तियां राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाती है | यह एक सम्मानित पद है, इस पद पर सम्मान के साथ-साथ अच्छा वेतन भी प्राप्त होता है | यदि आप भी डीएसपी बनना चाहते है, तो इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कस्टम अधिकारी (Custom Officer) कैसे बने ?

डीएसपी (DSP) क्या है ?

पुलिस विभाग में डीएसपी का पद एक अधिकारी का होता है | डीएसपी का फुल फॉर्म Deputy Superintendent of Police है | हिंदी भाषा में इसे उप पुलिस अधीक्षक कहा जाता है | इसके लिए परीक्षा का आयोजन राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: कैसे बने – अधिकारी, डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक

डीएसपी (DSP) की योग्यता

डीएसपी (DSP) के पद के लिए योग्यता स्नातक रखी गयी है, आवेदन करते समय अभ्यर्थी को स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, स्नातक के अंतिम वर्ष के अभ्यर्थी भी इस परीक्षा में भाग ले सकते है, परन्तु डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय उत्तीर्ण का अंक पत्र प्रदान करना होगा |

ये भी पढ़े: IRS आफिसर कैसे बने 

ADVERTISEMENT विज्ञापन

डीएसपी (DSP) की सैलरी

एक DSP को वेतन बैंड 9300-34800 में ग्रेड पे 5400 के साथ वेतन मिलता है |

ये भी पढ़े: सिविल इंजीनियर (Civil Engineer) कैसे बने ? 

डीएसपी (DSP) के पद आरोही क्रम में

उप पुलिस अधीक्षक (DSP) → अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) → पुलिस अधीक्षक (SP) → वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) → पुलिस महानिरीक्षक (DIGP) → पुलिस महानिरीक्षक (IGP) → अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) → पुलिस महानिदेशक (DGP)

ये भी पढ़े: पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) कैसे बने ?

डीएसपी (DSP) की तैयारी कैसे करे

डीएसपी (DSP) की परीक्षा राज्य लोकसेवा आयोग के द्वारा आयोजित की जाती है, इस परीक्षा को तीन भागों में विभाजित किया गया है, जो इस प्रकार से है |

ये भी पढ़े: जज कैसे बने ?

1.प्रारम्भिक परीक्षा (Pre Exam)

यह डीएसपी बनने का प्रथम चरण है, इस परीक्षा में जनरल स्टडी के अंतर्गत 150 अंक निर्धारित किया गया है, इसमें वैकल्पिक विषय 300 अंक का होता है |

ये भी पढ़े: आईएएस कैसे बने ?

2.मुख्य परीक्षा (Main Exam)

प्रारम्भिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित करने का अवसर प्रदान किया जाता है | इस परीक्षा में अनिवार्य विषय के अंतर्गत भारतीय भाषा 300 अंक , अंग्रेजी 300 अंक, निबंध 200 अंक, जनरल स्टडी 300 अंक, वैकल्पिक विषय के लिए अंक दो डिजिट में निर्धारित है |

ये भी पढ़े: जेल वार्डर (Jail Warder) कैसे बने, योग्यता, सैलरी, तैयारी

3.साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण करने के बाद छात्र को साक्षात्कार में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाता है, साक्षात्कार का आयोजन आयोग द्वारा किया जाता है, साक्षात्कार आयोग द्वारा निर्धारित समिति के समक्ष देना होता है, इसमें अभ्यर्थी के मानसिक स्तर की जाँच की जाती है यदि आप इसमें उत्तीर्ण हो जाते है, तो आपको डीएसपी के पद पर नियुक्ति प्रदान कर दी जाती है |

  • इस परीक्षा की तैयारी के लिए अभ्यर्थी को पूर्व वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए |
  • आप इंटरनेट की सहायता से भी अपनी तैयारी कर सकते है |
  • इसकी तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान की सहायता प्राप्त कर सकते है |
  • फिजिकल टेस्ट के लिए आपको परीक्षा से पूर्व छ: महीने पहले से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | आपको सुबह के समय दौड़, लांग जम्प, तैराकी करना चाहिए जिससे आपका शरीर फिट रहेगा |
  • परीक्षा की तैयारी पाठ्यक्रम के अनुसार करनी चाहिए |

यहाँ पर हमनें आपको डीएसपी के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी

ये भी पढ़े:  समीक्षा अधिकारी की तैयारी कैसे करे