OTP का फुल फॉर्म क्या है

OTP (ओटीपी) से सम्बंधित जानकारी

वर्तमान समय में अधिकतर सभी काम ऑलाइन किये जाते है, जिसके लिए कई प्रक्रियाएं की जाती है | इसी तरह जब आप किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवाते हैं, तो वहां पर आपके कुछ जरूरी कागजात लगाए जाते है और साथ ही में आपका मोबाइल नंबर भी लगाया जाता है | इसके बाद आपकी अकाउंट की डिटेल को सुरक्षित रखने के लिए आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर एक 4 या 6 अक्षरों का OTP भेजा जाता है, जिसका मतलब  One time Password होता है | यह एक एक ऐसा Password  होता है, जिसका इस्तेमाल किसी भी एक काम में एक बार ही किया जा सकता है | एक बार प्रयोग में  लाये जाने वाले पासवर्ड को ओटीपी कहा जाता है |  इसका इस्तेमाल एक बार ही (login, transaction, verification) के लिये किया जाता है। इसलिए यदि आप भी ओटीपी के विषय में जानना चाहते हैं, तो यहाँ पर आपको OTP का फुल फॉर्म क्या है, ओटीपी (OTP) का प्रयोग क्या होता है? इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में क्या अंतर है

OTP का फुल फॉर्म

OTP का फुल फॉर्म  “One-time Password” होता है ,जिसका  हिंदी में अर्थ होता है कि, वह Password जिसे सिर्फ एक बार ही प्रयोग में लाया जा सकता है और भेजने के तुरंत बाद ही इस ओटीपी का इस्तेमाल कर लिया  जाता है, जिसके बाद यह अमान्य हो जाता है फिर यह ओटीपी किसी दूसरे कार्य के लिए पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है | इसके अलावा OTP को, (One Time Password ) या One time Pin और Dynamic Password के नाम से भी जाना जाता है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ओटीपी (OTP) का प्रयोग क्या होता है

OTP साधारण रूप में 4 या 6 अंकों का एक कोड  होता है, जिसे  किसी भी चीज में पासवर्ड के रूप में केवल एक ही बार  इस्तेमाल में लाया जा सकता है | यह एक ऐसा कोड होता है, जिसकी जानकारी कोई भी नहीं प्राप्त कर सकता है, यह किसी भी जानकारी को सुरक्षित रखने का कोड होता है | इसलिए वर्तमान समय में OTP  का इस्तेमाल Digital क्षेत्रो में सभी जगह  किया जा रहा है | जहाँ पर भी Digitally पैसो का लेन – देन और Security सम्बंधित कार्य किये जाते है वहां पर OTP का इस्तेमाल  किया जाता है,  इसके साथ ही Banking, Social Media Security, Online Business Security, Google Two Factor Security, Internet Banking Security, आदि में भी ओटीपी का इस्तेमाल किया जाता है |

इसके अलावा वर्तमान समय में सभी लोगों के पास आधार कार्ड होना भी बहुत ही आवश्यक है, इसलिए अब जब कोई व्यक्ति आधार कार्ड बनवाने के लिए जाता है तो उसके द्वारा दिए गए नंबर पर भी 4 या 6 अंको का ओटीपी नंबर भेजा जाता है, जिसका इस्तेमाल आधार कार्ड में किया जाता है |  इसके साथ ही  यदि आप  अपने  आधार कार्ड में कुछ भी बदलाव करवाते हैं , इन्टरनेट से पैसे भेजते है , तो ये सभी  कार्यों को पूरा करने के Verification कराया जाता है, जिसके लिए आपके Registered Mobile Number पर एक OTP Code भेजा जाता है , जिसके बाद उसी OTP कोड को  website या app में  भरा जाता है,  क्योंकि यह एक ऐसा कोड होता है, जिसके माध्यम से मालूम किया जाता है कि, आपने यह कार्य किया है या आपके ही द्वारा किया जा रहा है | OTP (ओटीपी) की जानकारी प्रयोग होने के पहले किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए |

नेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

यहाँ अपर हमने आपको ओटीपी के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल kaiseinhindi.com पर विजिट करे |

SBI Online Account घर बैठे कैसे Open करें