जिओ (Jio) का टावर कैसे लगवाये

ऑनलाइन फॉर्म आवेदन कैसे करे 

रिलायंस जिओ भारत में मोबाइल की एक अग्रणी कम्पनी है, इसके विस्तार ने देश की कई मोबाइल कंपनियों को बंद होने पर विवश कर दिया है | जिओ अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए जगह- जगह पर टावर लगवाती है, यह कम्पनी जिसकी जमीन पर टावर लगाती है, उस भूमि के मालिक को प्रति माह किराया देती है, इससे भूमि मालिक की मासिक आय में वृद्धि होती है, यदि आप भी अपनी जमीन पर टावर लगा कर अपनी आय बढ़ाना चाहते है, तो आपको इसके आवेदन करने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी होनी चाहिए, इस पेज पर टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के विषय में बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: udyogaadhaar.gov.in उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करे

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: एलपीजी (LPG) गैस की सब्सिडी (Subsidy) ऑनलाइन चेक करें

जिओ का टावर के लिए पात्रता (Eligibility)

  • आवेदन कर्ता के पास एक खाली प्लॉट या छत होना चाहिए
  • प्लॉट का साइज 2000 वर्ग फुट या छत का साइज 500 वर्ग फुट होना चाहिए
  • यदि किसी गली की चौड़ाई पांच मीटर से कम है, तो उसमे टावर नहीं लगाया जा सकता है
  • एक छत पर केवल एक ही टावर लगाया जा सकता है
  • टावर लगने के स्थान से 20 मीटर सामने तक कोई भी मकान नहीं होना चाहिए
  • यदि में प्लाट में कोई टावर लगवाता है, उसे वह प्लाट खाली ही रखना होगा
  • जिस भवन की छत पर टावर लगाया जाना है, उसकी मजबूती के सभी मानक पूरे किये गए हो
  • जिस छत पर दो एंटीना वाला टावर लगाया जाना है, उसके सामने घर की दूरी 35 मीटर होनी चाहिए

ये भी पढ़े: digitizeindia.gov.in डिजिटल इंडिया पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

ADVERTISEMENT विज्ञापन

ये भी पढ़े: ऑनलाइन रेलवे टिकट कैसे बुक करें, सभी ट्रेनों के लिए

जिओ (Jio) का टावर लगवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply)

  • जिओ (Jio) का टावर लगवाने के किये आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://reliancetowers.com/ पर जाना होगा
  • इस वेबसाइट के होम पर आपको Send Enquiry का एक लिंक दिखाई देगा आपको वहां पर क्लिक करना है
Jio Tower

ये भी पढ़े: आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS) फ्री कोचिंग कैसे पाए, ऑनलाइन फॉर्म

  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमें इस प्रकार की जानकारी देनी होगी |
  • Your Name
  • Contact No
  • Your Email
  • Pincode
  • Full Address
  • Site Name
  • Aadhar No
  • Plot No
  • Police Station
  • Khata No
  • District
  • State

List of Documents to Be Submitted with Application Form (Probable)

ADVERTISEMENT विज्ञापन
  1. Xerox copy of Land Papers
  2. Valid ID of the Owner
  3. An Expression of Interest Letter from Owner

If in case you do not find your city name in the above list, Please write info@reliancetowers.com Also once the official advertisement regarding the same shall be declared we will inform you via Phone or Email. Please send Your Place & Phone Number for further Communication.

हिंदी में इसका अर्थ इस प्रकार है-

यदि आपको उपरोक्त सूची में अपना शहर का नाम नहीं मिलता है, तो कृपया info@reliancetowers.com लिखें। इसके अलावा एक ही बार आधिकारिक विज्ञापन घोषित किया जाएगा तो हम आपको फोन या ईमेल के माध्यम से सूचित करेंगे। कृपया आगे संचार के लिए अपना स्थान और फ़ोन नंबर भेजें।

ये भी पढ़े: वीसा (Visa) कैसे मिलता है डॉक्यूमेंट, फीस, ऑनलाइन आवेदन

  • फॉर्म सही भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है, इस प्रकार से आप जिओ (Jio) टावर के लिए आवेदन कर सकते है |

ये भी पढ़े: सरकारी रिजल्ट ऑनलाइन कैसे देखे

यहाँ पर हमनें आपको जिओ (Jio) टावर के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी है, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है |

ये भी पढ़े: राजस्थान किसान कर्ज माफी, ऑनलाइन लिस्ट

ये भी पढ़े: भारत पेट्रोलियम डीलरशिप के लिए नियम, शर्ते, ऑनलाइन आवेदन