आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल कैसे होता है ?

आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल 

किसी भी रक्षा सेवा में जाने के लिए अभ्यर्थी को मेडिकल टेस्ट से गुजरना होता है, इसमें सफल होने के बाद ही अभ्यर्थी का चयन किया जाता है, आर्मी मेडिकल चेकअप का स्तर कठिन होता है, जिसमे सफल होनें के लिए आपको कई जांचों का सामना करना पड़ता है, पुलिस मेडिकल चेकअप आर्मी की अपेक्षा थोड़ा सरल होता है, आर्मी के अंतर्गत आपको देश की सीमाओं की रक्षा करनें  के लिए भेजा जाता है, आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल टेस्ट कैसे होता है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

ये भी पढ़े: पुलिस कांस्टेबल कैसे बने

ADVERTISEMENT विज्ञापन

क्या है मेडिकल टेस्ट ?

किसी भी जॉब के लिए आवश्यक शारीरिक क्षमता की जाँच करनें  को मेडिकल टेस्ट कहा जाता है, इसके अंतर्गत शरीर के प्रत्येक अंग की जाँच की जाती है, यह इसलिए भी आवश्यक है, कि आपको जिस पद के लिए चयन किया जाता है, वह अत्यंत जिम्मेदारी का पद होता है, यदि उस पद पर कोई अयोग्य व्यक्ति का चयन हो जाता है, तो उस संस्था के साथ देश की गरिमा को नुकसान पहुँचता है, मेडिकल टेस्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की जाँच आती है, उन्ही के मानक के अनुसार सभी जाँच को पूर्ण किया जाता है, उसी जाँच रिपोर्ट के आधार पर व्यक्ति का चयन किया जाता है |

आर्मी मेडिकल टेस्ट

1.अभ्यर्थी का सीना पूर्ण रूप से सही होना चाहिए, वह आसानी से अपने सीने को 5 सेमी तक फुला सके |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

2.अभ्यर्थी मानसिक रूप से स्वस्थ हो, जिससे वह सही गलत का निर्णय आसानी से ले सके |

3.फोर्स में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी के दोनों कान सही होने चाहिए, और उसको सही से सुनाई भी देता हो  |

4.फोर्स में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी दृष्टि 6 /6 होनी आवश्यक  है, आँख की दृष्टि पद के अनुसार अलग-अलग होती है, किसी पद के लिए 6 /9  भी मान्य रहती है,अभ्यर्थी की आँखों में किसी भी प्रकार का कलर विज़न नहीं होना चाहिए, पैदल सेना के लिए सैनिक जनरल ड्यूटी 6/6 नेत्र दृष्टि होनी अनिवार्य है |

ADVERTISEMENT विज्ञापन

5.अभ्यर्थी को नॉक नी, बाओ लेग, फ्लैट फुट नहीं होनी चाहिए |

6.सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी के दांत प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और पर्याप्त संख्या में होने चाहिए, अभ्यर्थी को कम से कम 14 दांत होना अनिवार्य है |

7.हड्डियां मजबूत होनी चाहिए, इनमे किसी भी प्रकार की विकृति नहीं होनी चाहिए |

8.अभ्यर्थी के अण्डकोष-वृद्धि नहीं होने चाहिए |

9.आर्मी में भर्ती होने वाले अभ्यर्थी में बवासीर जैसा रोग नहीं होना चाहिए |

10.सेना में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी के शरीर में किसी भी प्रकार का गोदना या टैटू नहीं होना चाहिए, यह सिर्फ बाजू के अंदर के हिस्से (कोहनी के निचले हिस्से से कलाई तक) एवं हथेली के पीछे हिस्से पर ही मान्य है, इसके अतिरिक्त अन्य किसी भी हिस्से में पर यह बिलकुल भी मान्य नहीं है, यदि किसी अन्य हिस्से में टैटू पाया जाता है, तो सारी परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत भी उस अभ्यर्थी का चयन नहीं किया जायेगा |

11.अनुसूचित जन जाति अभ्यर्थी जिनके चेहरे या शरीर पर मौजूदा रीती रिवाजों के अनुसार कोई चित्र बना हुआ है, उन्हें सेना की चयन प्रक्रिया में विशेष जाँच कराने के बाद ही सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाता है |

ये भी पढ़े: 12th के बाद कैरियर कैसे बनाये

पुलिस मेडिकल टेस्ट

1.पैरो की जाँच के अंतर्गत आपके पैरो के घुटने एक दूसरे से टच नही होने चाहिए, दोनों घुटनो के बीच गैप होना चाहिए |

2.अभ्यर्थी के पैर फ़्लैट न होने चाहिए, अंगूठों में हेलिक्स नही होना चाहिए हड्डियों में कहीं असामान्यता न हो |

3.अभ्यर्थी के पैर धनुषाकार न हो, जोड़ सदैव सामान्य होने चाहिए |

4.अभ्यर्थी की छाती अन्दर धंसी न हों, उभरे और स्वस्थ मसल्स होने चाहिए |

5.अभ्यर्थी को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है |

6.अभ्यर्थी का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ अच्छा होना चाहिए |

7.अभ्यर्थी में सुनने की क्षमता अच्छी होनी चाहिए |

8.अभ्यर्थी की आँखें में कलर ब्लाईंडनेस नहीं होना चाहिए, आँखें लाल रंग और हरे रंग को सही से पहचान करनें में सक्षम हो |

9.अभ्यर्थी के आँखों में दूर दृष्टि और निकट दृष्टि न हो, अथार्त बिना चश्मे की दृष्टि क्षमता 6/6 होनी चाहिए |

10.आँखे प्रकाश में चकाचौंध न हो, जिससे अभ्यर्थी को देखने में परेशानी हो |

11.मेडिकल टेस्ट में आयोग्य पाए जाने पर अभ्यर्थी का चयन निरस्त कर दिया जाता है |

यहाँ पर हमनें आपको आर्मी और पुलिस भर्ती में मेडिकल टेस्ट के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल kaiseinhindi.com के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

ये भी पढ़े: सब इंस्पेक्टर कैसे बने